Tue, Dec 30, 2025

राहुल गांधी आज लखनऊ कोर्ट में हो सकते हैं पेश, सेना पर कथित टिप्पणी को लेकर चल रही है सुनवाई

Written by:Saurabh Singh
Published:
राहुल गांधी आज लखनऊ कोर्ट में हो सकते हैं पेश, सेना पर कथित टिप्पणी को लेकर चल रही है सुनवाई

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (एसीजेएम-III) में पेश हो सकते हैं। यह पेशी सेना पर की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर हो रही सुनवाई का हिस्सा है। कोर्ट ने राहुल गांधी को पहले भी इस मामले में कई बार समन जारी किया था, लेकिन वह अब तक पांच बार सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी दोपहर 1 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे कोर्ट जाएंगे। कोर्ट की प्रक्रिया के बाद वह एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के घर भी जा सकते हैं।

क्या है मामला?

यह मामला बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पूर्व महानिदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव की ओर से दायर की गई शिकायत पर आधारित है। उन्होंने आरोप लगाया कि 16 दिसंबर, 2022 को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था कि “चीनी सैनिक भारतीय सेना के जवानों को पीट रहे हैं।”

तवांग सेक्टर में हुई थी झड़प

शिकायतकर्ता के अनुसार, राहुल का यह बयान न सिर्फ तथ्यहीन और भ्रामक था, बल्कि इससे भारतीय सेना का मनोबल भी प्रभावित हुआ और सैनिकों के परिजनों की भावनाएं आहत हुईं। यह टिप्पणी 9 दिसंबर, 2022 को भारत-चीन सीमा पर तवांग सेक्टर में हुई झड़प के संदर्भ में दी गई थी।

भारतीय सैनिको ने मुंहतोड़ जवाब दिया था

भारतीय सेना ने 12 दिसंबर को आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण की कोशिश की थी। लेकिन भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। झड़प में दोनों पक्षों को हल्की चोटें आई थीं। अंत में चीनी सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया गया था।