MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

राजीव गुंबर की अफसरों को फटकार, “बिना पैसे के काम नहीं करते तो ये लो 50 हजार, अब बहाने नहीं”

Written by:Saurabh Singh
Published:
राजीव गुंबर ने कहा कि अधिकारी बिना पैसा लिए कोई भी काम नहीं करते, इसलिए वह खुद घर से पैसे लेकर आए हैं।
राजीव गुंबर की अफसरों को फटकार, “बिना पैसे के काम नहीं करते तो ये लो 50 हजार, अब बहाने नहीं”

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में विधायक राजीव गुंबर ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में ऊर्जा विभाग की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को जमकर फटकार लगाई। विभागीय लापरवाही से नाराज विधायक ने अधिकारियों पर जनहित के काम टालने का आरोप लगाया। मीटिंग में 50 हजार रुपये की नकद गड्डी निकालकर मेज पर रख दी। उन्होंने कहा कि बिना पैसे के आप लोग काम नहीं करते। इसलिए मैं खुद पैसे लेकर आया हूं। अब बहाना नहीं चलेगा, काम चाहिए।

विधायक ने दिए पैसे

बैठक में विधायक ने रायवाला बाजार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सड़क के बीच लगे बिजली के दो खंभे लगातार ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं। इस पर विभागीय अफसरों ने जवाब दिया कि खंभे हटाने के लिए एस्टीमेट बन गया है, लेकिन फंड की ज़रूरत है। इस पर विधायक ने 50 हजार की गड्डी निकालकर अफसरों के सामने रख दी और कहा “जनता के काम के लिए पैसे चाहिए तो ले लो, लेकिन अब काम टालोगे नहीं।”

अफसरों पर लगाया गंभीर आरोप

राजीव गुंबर ने कहा कि अधिकारी बिना पैसा लिए कोई भी काम नहीं करते, इसलिए वह खुद घर से पैसे लेकर आए हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जरूरत पड़ी तो और पैसे भी दे देंगे। विधायक ने शाकुंभरी विहार क्षेत्र की बिजली सप्लाई अभी भी ग्रामीण फीडर से होने पर भी नाराजगी जताई। बोले, “नगर क्षेत्र का परिसीमन हुए सालों बीत गए, फिर भी शहरी फीडर से क्यों नहीं जोड़ा गया?”

कई समस्याएं उठाईं

विधायक ने पेपर मिल रोड, इंदिरा कॉलोनी और टैगोर गार्डन में खड़े फालतू बिजली के खंभों को हटाने की मांग की। अमरदीप कॉलोनी में लटकती तारों और 66 केवी लाइन के टूटे इंसुलेटर को भी दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “सड़क पर खतरनाक तरीके से खंभे लगे हैं, हादसे की ज़िम्मेदारी कौन लेगा?”

अब कोई बहाना नहीं

अधिकारियों की सफाई को विधायक ने सिरे से खारिज कर दिया। बोले—”जनता से वसूली कर गलती छिपा रहे हो, ये अब नहीं चलेगा।” यह पहला मौका नहीं है जब विधायक गुंबर ने विभागीय अफसरों को सार्वजनिक रूप से घेरा हो। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बस अड्डे की दुर्दशा पर परिवहन विभाग को भी फटकार लगाई थी।

राजीव गुंबर ने तोता चौक पर रखे ट्रांसफार्मर की फाइल का भुगतान हो जाने के बावजूद अधूरे काम और जैन बाग विद्युत स्टेशन पर बार-बार हो रही बिजली कटौती का मुद्दा भी बैठक में उठाया। इस दौरान बीजेपी विधायक कीरत सिंह, देवेंद्र निम और सपा विधायक उमर अली खान भी बैठक में मौजूद रहे।