किसान नेता राकेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। कैराना सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर के ADM प्रशासन द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार इसका ताजा उदाहरण है। राकेश टिकैट उत्तराखंड के टीकरी गांव मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे. इस दौरान कुछ देर के लिए मनोहरपुर और छुटमलपुर में रुके थे।
अधिकारियों की बढ़ रही तानाशाही
राकेश टिकैत ने कहा कि युवा नेता देश की धरोहर हैं। सांसद के साथ ऐसा व्यवहार अधिकारियों की तानाशाही को उजागर करता है। जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। अधिकारियो के दिमाग खराब हो गए हैं। सरकार योजनाओं के नाम पर किसानों के साथ छल कर रही है। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसानों को एक साल में छह हजार रुपये मिलने वाली सम्मान निधि में ही उलझा कर रखना चाहती है।
फसलों के दाम नहीं बढ़े
बातचीत में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गन्ने व धान की फसलों के दाम नहीं बढ़ाए गए। इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को सुझाव दिया था कि किसानों के घरों पर बड़े सोलर प्लांट लगाकर उनकी सप्लाई पावर ग्रिड को दे दी जाए। उसके बदले में किसानों के नलकूपों पर सप्लाई दी जाए। ताकि किसानों व सरकार दोनों को ही लाभ मिल सके।
किसानों से जुड़ी योजनाएं फाइलें तक ही है
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के नुकसान पर ध्यान नहीं दे रही है। किसानों से जुड़ी योजनाएं केवल फाइलों में धूल फांक रही हैं। सरकार केवल हिंदू मुस्लिम करके वोट की राजनीति कर रही है।





