MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

धर्म परिवर्तन पर बोले सपा सांसद रामजीलाल सुमन, ‘ऊंच-नीच नहीं खत्म होगी तो दलित और पिछड़े धर्म बदलेंगे,

Written by:Saurabh Singh
रामजीलाल सुमन ने कहा कि महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद भी हिंदू धर्म में समानता की बात करते थे।
धर्म परिवर्तन पर बोले सपा सांसद रामजीलाल सुमन, ‘ऊंच-नीच नहीं खत्म होगी तो दलित और पिछड़े धर्म बदलेंगे,

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू धर्म में ऊंच-नीच और असमानता जैसी कुरीतियां खत्म नहीं हुईं, तो धर्मांतरण के मामले सामने आते रहेंगे।

सुमन ने आगरा में एक हिंदू युवक द्वारा इस्लाम अपनाने के सवाल पर कहा,

“अगर कोई प्रेम या प्रलोभन के चलते धर्म बदलता है तो यह उसका निजी निर्णय है। लेकिन, अगर हिंदू धर्म में बराबरी का भाव नहीं आएगा तो लोग इससे विमुख होंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद भी हिंदू धर्म में समानता की बात करते थे। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा तो नए मुख्यमंत्री ने गंगाजल से सफाई करवाई थी। यह भेदभाव और असमानता का बड़ा उदाहरण है।

धर्म परिवर्तन स्वाभाविक

रामजीलाल सुमन ने कहा कि दलितों और पिछड़ों को आज भी कई मंदिरों में प्रवेश नहीं मिलता। उन्होंने आगे कहा कि अगर समाज के निचले तबकों के साथ भेदभाव होगा तो धर्म परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकता। इसके लिए हिंदू धर्म के ठेकेदार ही जिम्मेदार हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार को घेरा

मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर के बीच में रोके जाने को लेकर भी सपा सांसद ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने आगे कहा कि जब भारत की सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही थी, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध विराम की घोषणा क्यों की? ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोका गया?

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर पलटवार

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि “अखिलेश यादव की यूपी में कोई जगह नहीं है”, रामजीलाल सुमन ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

“बीजेपी सरकार के मंत्रियों की मानसिकता विकृत हो चुकी है। अखिलेश यादव पार्टी को मजबूत कर रहे हैं और जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ रहे हैं,” सपा नेता ने कहा।

बिहार में चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ियों के आरोपों पर भी सपा सांसद ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा। रामजीलाल सुमन ने कहा कि सरकार चाहती है कि चुनाव आयोग उसकी मर्जी से काम करे। लेकिन विपक्ष मजबूती से लोकतंत्र और मतदाता अधिकारों की रक्षा करेगा।