MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

रवि किशन बोले– मेरे घर के नीचे नाला नहीं, सीएम योगी का बयान पूरे प्रदेश के लिए संदेश था

Written by:Saurabh Singh
Published:
सीएम योगी ने कहा था कि गोरखपुर के सांसद ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर घर बना लिया है। सीएम योगी ने यह भी जोड़ा कि नाले पर कहां-कहां निर्माण हुआ है, यह सब अब मशीनें पकड़ सकती हैं।
रवि किशन बोले– मेरे घर के नीचे नाला नहीं, सीएम योगी का बयान पूरे प्रदेश के लिए संदेश था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “नाले पर मकान” वाले बयान पर बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने खुद रात में जाकर अपने घर की जांच की, वहां कोई नाला नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका मकान गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) से स्वीकृत है और सब कुछ वैध है।

बुधवार को गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि गोरखपुर के सांसद ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर घर बना लिया है। सीएम योगी ने यह भी जोड़ा कि नाले पर कहां-कहां निर्माण हुआ है, यह सब अब मशीनें पकड़ सकती हैं।

रवि किशन ने क्या कहा?

रवि किशन ने कहा,

“मैं सुपरस्टार हूं इसलिए सबसे पहले मेरे बारे में बात होती है। लेकिन बात मकान की नहीं, संदेश की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा, वह प्रदेश के हर नागरिक के लिए चेतावनी है। बुलडोजर प्रतीक बन चुका है और लोग अब खुद ही अपने मकानों की जांच कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि अगर उनके ऊपर तीर चलाकर लोगों तक संदेश पहुंचता है तो वह खुशी-खुशी वह तीर झेलने को तैयार हैं।

बात अनुशासन की भी है

रवि किशन ने अतिक्रमण के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यह केवल अवैध निर्माण नहीं है बल्कि सामाजिक अनुशासन का भी उल्लंघन है।

“अतिक्रमण से ट्रैफिक रुकता है, नाले जाम होते हैं, और शहर की सुंदरता भी प्रभावित होती है। विदेशों में साफ-सफाई और व्यवस्था इसलिए है क्योंकि लोग कानून मानते हैं। अब वही व्यवस्था हमें भारत में भी लानी है।”

योगी जी मेरे लिए महाराज हैं

सीएम योगी के साथ अपने रिश्ते पर रवि किशन ने कहा कि वे उन्हें ‘महाराज जी’ कहते हैं, ‘मुख्यमंत्री’ नहीं।

“वो एक संत हैं, गोरक्षनाथ परंपरा के पीठाधीश्वर हैं। जब भी वो कुछ कहते हैं, मेरे लिए वो आशीर्वचन की तरह होता है। मुझे गर्व है कि उनके क्षेत्र से सेवा करने का मौका मिला।”

रवि किशन ने गोरखपुर को देश की नंबर वन क्लीन सिटी बनाने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि इस बार गोरखपुर चौथे नंबर पर आया है, लेकिन अब नंबर वन बनना है। इसके लिए जरूरी है कि लोग खुद अतिक्रमण हटाएं, सरकार तो अपनी सख्ती दिखा ही रही है। असली बदलाव तब आएगा जब जनता खुद आगे बढ़े।