राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत, मिलेगा एक साथ 3 महीने का राशन, निर्देश जारी, जानें राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया-जरूरी दस्तावेज

यूपी शासन के तहत राशन वितरण की नई व्यवस्था को लागू किया गया है।इसके तहत जून के महीने में जुलाई का और जुलाई का राशन अगस्त के पहले हफ्ते में राशन कार्डधारकों को बांटा जाएगा।

Ration Card : आधार और पैन कार्ड की तरह राशन कार्ड को देश में एक अहम दस्तावेज माना जाता है, इससे ना सिर्फ सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है बल्कि गरीबों को मुफ्त अनाज का भी लाभ दिया जाता है। आने वाले मानसून को देखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को जून जुलाई और अगस्त 2025 तक का मुफ्त राशन एक साथ देने के निर्देश दिए है।

इसी क्रम में यूपी की योगी सरकार ने भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत उत्तर प्रदेश के 1.15 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नि:शुल्क अनाज वितरित करना शुरू कर दिया है।ध्यान रहे मुफ्त राशन का लाभ केवल उन लाभार्थियों को मिलेगा जिन्होंने ईकेवायसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है।पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल, जबकि अंत्योदय कार्डधारकों को कुल 35 किलो (14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल) राशन मुफ्त में मिलेगा।

जून जुलाई और अगस्त का इस तरह मिलेगा राशन

  • उत्तर प्रदेश में जून का राशन वितरण 10 मई से 10 जून, जुलाई का राशन 10 जून से 20 जून और अगस्त का राशन 25 जून से 6 जुलाई के बीच किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश में अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड के हिसाब से 35 किलो अनाज मिलता है। जबकि गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज के हिसाब से राशन मिलता है।
  • एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में करीब 3.58 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या 1.29 करोड़ से ज्यादा है।

कैसे करें राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर दिख रहे Form Download ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आ जाएगी, यहां आपको अलग-अलग तरह के फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा।
  • आपको लिस्ट से अपना Application Form सिलेक्ट करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर एक फॉर्म डाउनलोड होगा और PDF फाइल में खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में दी गई सारी डिटेल्स भरनी होंगी।
  • डिटेल भरने के बाद आपको रीजनल CSC सेंटर पर जाकर यह फॉर्म जमा करना होगा।
  • इसके बाद विभाग द्वारा यह वेरिफाई किया जाएगा। अगर आपने सभी जानकारी सही दी हैं और आप पात्र हैं तो आपका राशन कार्ड बन जाएगा।

राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ/बिजली बिल/पानी का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • आपके परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट (आय प्रमाण पत्र)
  • बैंक पासबुक
  • गैस कनेक्शन की डिटेल

राशन कार्ड धारकों के लिए क्यों जरूरी है eKYC

राशन कार्ड E-KYC यानी Know Your Customer है, इसे कराने के बीच वजह राशन कार्ड धारकों की पहचान को वेरिफाई करना है और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है।KYC प्रक्रिया को पूरा करने से केवल उनको लाभ मिलेगा जो पात्र हैं।फर्जी राशन कार्ड अगर किसी के नाम पर है तो उसे खत्म किया जा सकेगा।eKYC प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है।

राशन कार्ड e-KYC ऑनलाइन कैसे पूरा करें

  • अपने राज्य की आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वेबसाइट खोलें, क्योंकि हर राज्य का अपना अलग ई-केवाईसी प्लेटफॉर्म है।
  • होमपेज पर सेवाओं या राशन कार्ड मेनू में आपको “राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी” सेगमेंट या इसी तरह का ऑप्‍शन द‍िखेगा। उसमें जाएं।
  • अपना राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर (परिवार के मुखिया या संबंधित सदस्य का) यहां दर्ज करें।
  • अपने आधार अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल करें। वेर‍िफ‍िकेशन पूरा करने के लिए अपने फोन पर भेजा गया OTP दर्ज करें।
  • ड‍िटेल दर्ज करने के बाद, आपको अपने e-KYC के पूरा होने वाला एक मैसेज म‍िलेगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News