MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

काशी-रामेश्वरम के बीच तीर्थ जल और रेत का आदान-प्रदान, सीएम योगी ने कहा- सनातन परंपरा को मिल रहा संस्थागत स्वरूप

Written by:Saurabh Singh
Published:
रामेश्वरम की ओर भी काशी विश्वनाथ धाम से जल भेजा गया है। यह जल रामनाथस्वामी भगवान के श्रावण मास में होने वाले अभिषेक में प्रयोग किया जाएगा।
काशी-रामेश्वरम के बीच तीर्थ जल और रेत का आदान-प्रदान, सीएम योगी ने कहा- सनातन परंपरा को मिल रहा संस्थागत स्वरूप

सावन के तीसरे सोमवार को काशी और रामेश्वरम जैसे दो ज्योतिर्लिंगों के बीच एक आध्यात्मिक सेतु और मजबूत हुआ। श्री काशी विश्वनाथ और श्रीरामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के बीच पवित्र तीर्थ जल एवं रेत का पारस्परिक आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम के तहत त्रिवेणी संगम का पवित्र जल और रेत बाबा विश्वनाथ को समर्पित की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के देवकोट्टई जमींदार ट्रस्ट के प्रतिनिधि सीआरएम अरुणाचलम और कोविलूर स्वामी से जल और रेत को विधिवत ग्रहण किया।

वहीं रामेश्वरम की ओर भी काशी विश्वनाथ धाम से जल भेजा गया है। यह जल रामनाथस्वामी भगवान के श्रावण मास में होने वाले अभिषेक में प्रयोग किया जाएगा। इसी प्रकार, रामेश्वरम से भेजे गए जल से सावन की पूर्णिमा पर बाबा विश्वनाथ का विधिपूर्वक अभिषेक किया जाएगा।

शास्त्रों में वर्णित है महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, त्रिवेणी संगम का जल रामेश्वरम में और रामेश्वरम के कोडी तीर्थम का जल काशी में अभिषेक के लिए उपयोग करना विशेष फलदायी माना जाता है। इसके साथ ही रामेश्वरम सागर तट की रेत को प्रयाग की रेत में मिलाने का भी विशेष महत्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आदान-प्रदान केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि सनातन परंपरा को संस्थागत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

पर्यटन सुविधा केंद्र का निरीक्षण

काशी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ शिक्षा मंडल परिसर में बन रहे पर्यटन सुविधा केंद्र का भी निरीक्षण किया। 5.62 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह केंद्र अक्टूबर 2025 तक पूरा होना है, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

धर्म संघ मंदिर में दर्शन-पूजन

निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने धर्म संघ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया। इस दौरान मंत्री अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक नीलकंठ तिवारी समेत कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।