उत्तर प्रदेश में अगले साल पंचायत चुनाव और 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी में जुट गई है. पार्टी अब डिजिटल रणभूमि में भी ताल ठोकने लगी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘सपा टीवी’ लॉन्च कर दिया है.
पार्टी की तरफ से कहा गया है कि इस चैनल के ज़रिए जनता से सीधे संवाद की कोशिश की जाएगी. हर रात 9 बजे इस चैनल पर अखिलेश यादव के दिनभर के महत्वपूर्ण बयान और निर्देशों को एक बुलेटिन के तौर पर पेश किया जाएगा. इस बुलेटिन को एंकर नावेद सिद्दीकी होस्ट करेंगे.
राजनीति का डिजिटल फॉर्मूला
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस पहल का मकसद पार्टी की नीतियों और जन सरोकार से जुड़ी बातों को जनता तक डिजिटल माध्यम से पहुंचाना है. पार्टी मानती है कि आज सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म सबसे ताकतवर माध्यम बन चुके हैं. ‘सपा टीवी’ लॉन्च होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
युवाओं को जोड़ने की कोशिश
समाजवादी पार्टी इस नए चैनल को एक डिजिटल ब्रिज के रूप में देख रही है, जिससे खासतौर पर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा सके. पार्टी का मानना है कि तकनीक और डिजिटल माध्यमों का उपयोग किए बिना आज की राजनीति अधूरी है.
जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट की बैठक भी हुई
इधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक ट्रस्ट कार्यालय में हुई. इसमें ट्रस्ट की गतिविधियों की समीक्षा की गई. साथ ही समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनेश्वर मिश्र को उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि भी दी गई.





