समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को उनकी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है, उनका कसूर इतना है कि उन्होंने सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे पति राजू पाल के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाकर प्रयागराज ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया। खास बात ये है कि निष्कासन के बाद भी पूजा पाल अपने कहे शब्दों पर कायम हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज मानसून सत्र के दौरान विजन-2047 पर चल रही 24 घंटे की चर्चा में शामिल समाजवादी पार्टी की कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल ने सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार की अपराध विरोधी नीतियों की वजह से मुझ जैसी कई पीड़िताओं को न्याय मिल सका है।
मुख्यमंत्री जी ने मेरे छिपे हुए उन आंसुओं को देखा जो वर्षों तक किसी ने नहीं देखे
पूजा पाल ने कहा मैंने अपना पति खोया है ये बात किसी से छिपी नहीं है, पूरा सदन जानता है उनकी हत्या कैसी हुई थी और किन लोगों ने की थी। मैं धन्यवाद देना चाहती हूँ माननीय मुख्यमंत्री जी का जिन्होंने मेरे छिपे हुए उन आंसुओं को देखा जो वर्षों तक किसी ने नहीं देखे, मेरा दुःख मेरी तकलीफ मुख्यमंत्री जी ने देखी और सही मायने में मुझे न्याय दिलाने का काम किया।
मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद, अतीक अहमद को मिट्टी में मिला दिया
पूजा ने कहा मुझ जैसी ना जाने कितनी महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा गया, ना जाने कितनी माताओं को गोद सूनी कर दी गई, मैं धन्यवाद देना चाहती हूँ ऐसे मुख्यमंत्री जी को जिन्होंने अतीक अहमद जैसे अपराधी और माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम किया। लेकिन पूजा पाल द्वारा योगी की तारीफ करना उन्हें बहुत महंगा पड़ गया, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से ही निष्कासित कर दिया।
अखिलेश यादव ने पूजा पाल को निष्कासित किया
अखिलेश यादव ने निष्कासन पत्र में लिखा “आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियाँ की गई है, आपको सचेत करने के बाद भी आपकी ये गतिविधियाँ आपके द्वारा बंद नहीं की गई, आपके द्वारा किया गया काम पार्टी विरोधी है और गंभीर अनुशासनहीनता है इसलिए आपको तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है, पत्र में लिखा गया कि आपको पार्टी के सभी पदों से भी हटाया जाता है अब आप किसी मीटिंग का हिस्सा नहीं होंगी।
मैं गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज : पूजा
मीडिया ने जब पूजा पाल से उनके निष्कासन पर रिएक्शन लिया तो उन्होंने कहा अतीक अहमद का खात्मा हुआ ये सब जानते हैं, आप मेरे पास आ गए लेकिन मुझसे ज्यादा परेशान और औरतें हैं प्रयागराज में जिनकी बात आप नहीं समझ पाएंगे , उन्होंने कहा- “मैं उन सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है, मैं पहले दिन से यही बोल रही हूँ, जब सही होगा तो सही बोला जाएगा, मैं अपने बयान पर कायम हूँ।”
BSP विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद पर लगा था
गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई व पूर्व विधायक अशरफ की न्यायिक हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, दोनों पर पूजा पाल के विधायक पति राजू पाल की 2005 में हुई हत्या का आरोप था, राजू पाल 2005 में प्रयागराज शहर पश्चिम से बहुजन समाज पार्टी से विधायक चुने गये थे, पति हत्या के बाद पूजा पाल 2007 में बहुजन समाज पार्टी ने टिकट दिया और वे विधायक चुनी गईं, वे बाद में समाजवादी पार्टी में चली गईं, 2022 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें कौशांबी जिले के चायल से टिकट दिया जहां से वे विधायक चुनी गईं।
पूजा पाल विधायक समाजवादी हैं उनके पति राजू पाल की हत्या अतीक और उसके गुंडों ने की
पूजा पाल जी ने आज अतीक को खत्म करने के लिए योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद दिया
तो अखिलेश यादव ने उनको पार्टी से बाहर कर दिया
मतलबअखिलेश मरने के बाद भी अतीक के साथ है
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) August 14, 2025
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से अपने निष्कासन पर कहा, "… मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के… pic.twitter.com/fLjFMNfncp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
"हमारे मुख्यमंत्री जी बीजेपी के सदस्य केवल चुनाव के लिए बनते हैं, वह बीजेपी के सदस्य नहीं रहे।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लखनऊ pic.twitter.com/FWTydVAHAW
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 14, 2025





