MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

यूपी में बाबा साहेब की प्रतिमाओं की बढ़ेगी सुरक्षा, महापरिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी ने किया ऐलान

Written by:Shyam Dwivedi
आज संविधान​ निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन स्थानों पर बाबा साहेब की मूर्तियां लगी हैं अब वहां पर बाउंड्री बनाकर मूर्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
यूपी में बाबा साहेब की प्रतिमाओं की बढ़ेगी सुरक्षा, महापरिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी ने किया ऐलान

देश में प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को संविधान​ निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर भी जाना जाता है। देश के लगभग सभी राज्यों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और राज्य सरकारें विभिन्न प्रकार की घोषणाएं करती हैं। इस बीच, उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आंबेडकर महासभा कार्यालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।

सीएम ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए एक प्रेरणा दिवस है। बाबा साहेब ने जमीन से आसमान की ऊंचाई तक पहुंचने की दूरी तय करने के लिए कठिन परिश्रम किया है। उन्होंंने चुनौतियों, कठनाईयों का सामना करते हुए दलितों और अति पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए एक नया अवसर उपलब्ध कराया है।

बाबा साहेब की प्रतिमाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम की घोषणा

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि राज्य में देखा गया है ​कि कुछ शरारती तत्व मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करते हैं इसलिए महापरिनिर्वाण दिवस पर हमारी सरकार एक बड़ा निर्णय लेने जा रही है। प्रदेश के जिन स्थानों पर बाबा साहेब की मूर्तियां लगी हैं अब वहां पर बाउंड्री बनाकर मूर्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। जिस मूर्ति के ऊपर छत नहीं होगी, वहां छत बनवाएंगे। यदि कहीं कोई काम छूट गया है तो उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत के संविधान को बनाने के लिए एक शिल्पी के तौर पर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया था। उन्होंने तीन महत्वपूर्ण शब्द संविधान की प्रस्तावना में रखे थे- न्याय, समता और बंधुता।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम प्रारंभ किए। जिससे हर गरीब, महिला, दलित, युवा को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पंचतीर्थ का निर्माण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजनाएं यह सब बाबा साहब के समानता और आत्मसम्मान के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य है।