उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार नहीं दिया गया।
वरिष्ठता के आधार पर मिली जिम्मेदारी
एसपी गोयल वर्तमान समय में प्रदेश के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। वह लंबे समय से मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। अब वह मुख्यमंत्री सचिवालय से निकलकर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी की सबसे बड़ी कुर्सी पर बैठेंगे। गोयल लोकभवन पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में कार्यभार संभालने की औपचारिकता पूरी करेंगे।
लंबा कार्यकाल, बड़े चुनावों की जिम्मेदारी
गोयल का रिटायरमेंट जनवरी 2027 में है। यानी उन्हें करीब 18 महीने तक मुख्य सचिव के पद पर काम करने का मौका मिलेगा। इस दौरान पंचायत चुनाव, जेवर एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेसवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट पूरे होने हैं। साथ ही फरवरी-मार्च 2027 में संभावित विधानसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता से ठीक पहले तक वह पद पर बने रहेंगे।
ऐसे में प्रदेश सरकार की योजनाओं को ज़मीन पर उतारने और अंतिम समय तक प्रभावी डिलीवरी सुनिश्चित करने की अहम जिम्मेदारी एसपी गोयल के कंधों पर होगी।
ब्यूरोक्रेसी में मजबूत पकड़
एसपी गोयल यूपी की नौकरशाही में एक प्रभावशाली और अनुभवी अफसर माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मजिस्ट्रेट की थी और कई जिलों में जिलाधिकारी (DM) भी रह चुके हैं। अपनी सादगी, प्रशासनिक दक्षता और फैसले लेने की क्षमता के लिए वह जाने जाते हैं।





