MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

UP में बिजली विभाग का चला खास अभियान, घर आएगी निगम की टीम

Written by:Pratik Chourdia
उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम ने सख्त अभियान शुरू किया है। कैराना के कंडेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा और मन्ना माजरा में चेकिंग के दौरान 30 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 70,000 रुपये वसूले गए। यह अभियान लाइन लॉस कम करने और राजस्व हानि रोकने के लिए है।
UP में बिजली विभाग का चला खास अभियान, घर आएगी निगम की टीम

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी और बकाया बिलों की समस्या से निपटने के लिए ऊर्जा निगम ने एक व्यापक और सख्त अभियान शुरू किया है। इस पहल का मकसद न केवल बिजली आपूर्ति को सुचारू करना है, बल्कि सरकारी खजाने को होने वाली राजस्व हानि को भी रोकना है। कैराना क्षेत्र में चलाए गए इस विशेष अभियान ने न केवल बकायेदारों पर नकेल कसी, बल्कि बिजली चोरी के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी दिया।

ऊर्जा निगम की टीम ने कैराना के कंडेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा और मन्ना माजरा जैसे गांवों में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 30 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए और करीब 70,000 रुपये का बकाया वसूला गया। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लाइन लॉस को कम करने और बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया गया है।

वरिष्ठ अभियंता साजिद अली ने बताया, “हमारा लक्ष्य बिजली आपूर्ति को और बेहतर करना है। बकायेदारों के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।” उनके अनुसार, इस अभियान में लगभग दो करोड़ रुपये के बकाये की वसूली का लक्ष्य है, जिसमें से अभी तक 70,000 रुपये वसूले जा चुके हैं।

अधिकारियों का कड़ा रुख

33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कंडेला पर तैनात अवर अभियंता साजिद अली, अधिशासी अभियंता जयप्रकाश गौतम और एसडीओ अमित कुमार शाक्य के नेतृत्व में यह अभियान बुधवार को शुरू हुआ। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी और बकाया बिलों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। इस अभियान का असर न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे प्रदेश में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में मददगार साबित होगा।

उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी और बकाया बिलों की वजह से ऊर्जा निगम को हर साल भारी नुकसान उठाना पड़ता है। यह अभियान न केवल आर्थिक नुकसान को कम करेगा, बल्कि उपभोक्ताओं में बिजली के नियमित भुगतान की आदत को भी बढ़ावा देगा। साथ ही, लाइन लॉस को कम करके बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा, जिससे आम जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलेगा

ऊर्जा निगम ने संकेत दिए हैं कि यह अभियान पूरे प्रदेश में और तेज किया जाएगा। बकायेदारों को चेतावनी दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाए का भुगतान करें, अन्यथा उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। यह कदम न केवल बिजली चोरी को रोकने में कारगर होगा, बल्कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था को और पारदर्शी और जवाबदेह बनाएगा।