Wed, Dec 24, 2025

लॉरेंस विश्नोई गैंग से धमकी: सपा प्रवक्ता मोहम्मद तारिक ने दर्ज कराई FIR, पुर्तगाल से मांगी गई 2 करोड़ की रंगदारी

Written by:Saurabh Singh
Published:
मुरादाबाद में लॉरेंस विश्नोई गैंग का हवाला देकर हाशमी परिवार से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
लॉरेंस विश्नोई गैंग से धमकी: सपा प्रवक्ता मोहम्मद तारिक ने दर्ज कराई FIR, पुर्तगाल से मांगी गई 2 करोड़ की रंगदारी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद तारिक खां को लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। कोतवाली नगर में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

तारिक खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें मार्च और मई महीने में अलग-अलग फोन नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली। 28 मार्च को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया। मई में भी इसी तरह की धमकी मिली। चार अलग-अलग नंबरों से अब भी धमकियां आ रही हैं, जिससे उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

पुर्तगाल से मांगी गई रंगदारी

इस बीच, मुरादाबाद में लॉरेंस विश्नोई गैंग का हवाला देकर हाशमी परिवार से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि जिस नंबर से फिरौती मांगी गई, वह पुर्तगाल में सक्रिय है।

व्हाट्सऐप कॉल के जरिए धमकी

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीजादा निवासी हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन और हाशमी दवाखाने के संचालक डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डॉ. बुरहान उद्दीन हाशमी को 31 जुलाई की सुबह व्हाट्सऐप कॉल के जरिए धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा का छोटा भाई राहुल बताया और हवाला के जरिए जर्मनी, पुर्तगाल या दुबई में रकम न देने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी थी।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मेटा की ओर से नंबर की लोकेशन की पुष्टि के बाद पुलिस ने हाशमी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। घर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मोहल्ले में भी पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है।