UP IPS Transfer: नई तबादला नीति जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। आए दिन आईएएस से लेकर आईपीएस स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया हैं।इसमें 2 अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
IPS नीरा रावत को पुलिस महानिदेशक EOW के साथ-साथ यूपी 112 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभी तक वह नवप्रोन्नत पुलिस महानिदेशक/बाद्ध्य प्रतीक्षा के पद पर तैनात थीं।IPS पीसी मीणा को पुलिस महानिदेशक CMD के वर्तमान पद के साथ ही महानिदेशक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाओं का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IPS आशुतोष पांडेय को पुलिस महानिदेशक टेलीकॉम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अभी तक नवप्रोन्नत पुलिस महानिदेशक/बाद्ध्य प्रतीक्षा के पद पर कार्यरत थे।

बीते दिनों भी हुए थे IPS-IAS अफसरों के तबादले
हाल ही में 2 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। आईएएस अमित कुमार घोष को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव पशुपालन दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संयुक्ता समदद्दार को भी वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार और लोक सेवा प्रबंधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक प्रशासनिक सुधार के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया था।
Transfer Order