MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बाराबंकी में प्रशासन का सख्त एक्शन, रामस्वरूप यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, पलभर में सब खत्म

Written by:Saurabh Singh
Published:
यूनिवर्सिटी जिस जमीन पर बनी है, उसमें से करीब छह बीघा जमीन सरकारी रिकॉर्ड में ऊसर-बंजर के रूप में दर्ज है। इस जमीन पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कब्जा था, जिसे लेकर नवाबगंज की अदालत में मामला चल रहा था।
बाराबंकी में प्रशासन का सख्त एक्शन, रामस्वरूप यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, पलभर में सब खत्म

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शनिवार को प्रशासन ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद शुरू हुए विवाद के बीच प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की एक इमारत पर बुलडोजर चला दिया। पलक झपकते ही इमारत जमींदोज हो गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद रहीं, और यूनिवर्सिटी परिसर में सन्नाटा छाया रहा।

यूनिवर्सिटी जिस जमीन पर बनी है, उसमें से करीब छह बीघा जमीन सरकारी रिकॉर्ड में ऊसर-बंजर के रूप में दर्ज है। इस जमीन पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कब्जा था, जिसे लेकर नवाबगंज की अदालत में मामला चल रहा था। कोर्ट ने 25 अगस्त को फैसला सुनाते हुए यूनिवर्सिटी पर 27 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और 30 दिनों के भीतर जमीन खाली करने का आदेश दिया। इसी आदेश के तहत प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई की।

बुलडोजर से ढहाया एनिमल हाउस

प्रशासन और पुलिस की टीमें सरकारी जमीन पर बने यूनिवर्सिटी के एनिमल हाउस को हटाने के लिए पहुंचीं। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने जमीन की पैमाइश की, जिसके बाद बुलडोजर ने इमारत को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान आसपास का माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन कोई बड़ा विरोध नहीं हुआ। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से भी कार्रवाई के दौरान कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

विवादों के बीच प्रशासन की सख्ती

यह कार्रवाई एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद चर्चा में आई यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है। कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस घटना ने बाराबंकी में प्रशासनिक कार्रवाइयों और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।