MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

वाराणसी में ‘संडेज ऑन साइकिल’ का आयोजन, लोगों को दिया फिटनेस का संदेश, मंत्री दयाशंकर मिश्र रहे मुख्य अतिथि

Written by:Shyam Dwivedi
रविवार को उत्तरप्रदेश के वाराणसी में 'फिट इंडिया मिशन के तहत' संडेज ऑन साइकिल का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों, छात्रों, सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
वाराणसी में ‘संडेज ऑन साइकिल’ का आयोजन, लोगों को दिया फिटनेस का संदेश, मंत्री दयाशंकर मिश्र रहे मुख्य अतिथि

भारत को 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलने की खुशी में रविवार को उत्तरप्रदेश के वाराणसी में ‘फिट इंडिया मिशन के तहत’ साइकिल मैराथन ‘संडेज ऑन साइकिल’ का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों, छात्रों, सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया। हिंदू विश्वविद्यायल के एमपी थियेटर ग्राउंड में इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र रहे।

बता दें कि इस आयोजन में पंडित साजन मिश्र- पद्म भूषण सम्मानित, बनारस घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक महंत विश्वंभर नाथ मिश्र – अध्यक्ष, संकट मोचन फाउंडेशन, प्रोफेसर IIT BHU, पखावज वादक, संजू सहाय- बनारस घराने के प्रसिद्ध तबला वादक, पूजा सिहाग- भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलर, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शामिल हुए।

लोगों को फिटनेस का संदेश देता है ये कार्यक्रम

भारतीय खेल प्राधिकरण के डिप्टी डायरेक्टर IPS मयंक श्रीवास्तव भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को हम हर सेगमेंट को शामिल करने के लिए लोगों के एक अलग ग्रुप को संगठित करते हैं। हम यह पहले ही डॉक्टरों, सरकारी कर्मचारियों और पुलिस के साथ कर चुके हैं और आज का ये कार्यक्रम सिक्योरिटी गार्ड के साथ हुआ। वे यहाँ बड़ी संख्या में आए हैं, इसलिए यह हर तरह के लोगों को फिटनेस का संदेश देता है और बहुत से लोग फिटनेस प्रोग्राम में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से प्रेरित होकर ‘फिट इंडिया’ कैंपेन के तहत ‘संडे ऑन साइकिल्स’ का आयोजन करते हैं।

साइकिलिंग प्रतियोगिता को लेकर यूपी के मंत्री का बयान

यूपी के मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘फिट इंडिया’ के आह्वान और ‘खेलेगा भारत तो बढ़ेगा भारत’ की बड़ी में आज साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मैदान में कई युवा पुरुष और महिला एथलीट हिस्सा लिया। ऐसे कॉम्पिटिशन पूरे देश में हो रहे हैं। पीएम मोदी के आह्वान ने पूरे देश को खेलों में लीडर बना दिया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को लेकर क्या बोले डॉ. दयाशंकर मिश्रा?

उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद भारत को एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स होस्ट करने का मौका मिला है। यह भारतीय स्पोर्ट्स के लिए एक बड़ी कामयाबी है। मेरा मानना ​​है कि जिस दिन भारत ओलंपिक गेम्स होस्ट करेगा, वह हमारे और भारतीय स्पोर्ट्स के लिए बहुत ही खुशहाल और ऐतिहासिक दिन होगा।