MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

सरकार कान में तेल डालकर बैठी है… अवैध धर्मांतरण मामले में बीजेपी पर क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

Written by:Saurabh Singh
Published:
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण को बीजेपी सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। साथ ही उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
सरकार कान में तेल डालकर बैठी है… अवैध धर्मांतरण मामले में बीजेपी पर क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। आगरा से लेकर छांगुर बाबा तक सामने आईं धर्मांतरण की घटनाओं पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अब पूर्व मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण को बीजेपी सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। साथ ही उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।

धर्मांतरण हो गया और सरकार सोती रही

स्वामी प्रसाद मौर्य ने छांगुर बाबा केस को लेकर कहा कि,

“अवैध धर्मांतरण पर नियंत्रण की जिम्मेदारी किसकी है? जब देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, तो फिर ये सब उनके संरक्षण में ही हो रहा है। 5000 लोगों का धर्मांतरण एक दिन में नहीं हो गया, ये सिलसिला कई सालों से चल रहा है और सरकार कान में तेल डालकर बैठी रही।”

पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम की रट लगाने में व्यस्त रहती है, लेकिन असल मुद्दों पर चुप्पी साधे रहती है।

बीजेपी भी पाल रही है गुंडे और माफिया

मौर्य ने समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों को एक ही तराजू पर तौलते हुए कहा कि,

“अगर सपा ने गुंडे-माफिया पाले हैं, तो बीजेपी भी पीछे नहीं है। आज बीजेपी के संरक्षण में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और धर्मांतरण जैसे गंदे खेल को अंजाम दे रहे हैं।”

प्रदेश में बढ़ी अराजकता

पूर्व मंत्री ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा,

“रोज एससी, एसटी और ओबीसी युवाओं की हत्याएं हो रही हैं। बहन-बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा क्योंकि अपराधी या तो मुख्यमंत्री की बिरादरी के होते हैं या बीजेपी से जुड़े होते हैं।”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी सरकार का असली चेहरा अब सामने आ चुका है। अगर सपा के राज में गुंडाराज था, तो आज भी यूपी में वही हालात हैं। जंगलराज पराकाष्ठा पर है।” धर्मांतरण और अपराध जैसे मुद्दों पर स्वामी प्रसाद मौर्य का ये तीखा हमला बीजेपी के लिए आने वाले समय में एक बड़ी सियासी चुनौती बन सकता है।