उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी कथित तौर पर ‘करणी सेना बलिया’ नामक फेसबुक पेज से दी गई है। इसमे लिखा गया है कि ‘ओमप्रकाश राजभर को गोली मारूंगा।’
मंत्री के बेटे अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि यह धमकी कमलेश सिंह नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से दी गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बलिया के सदर कोतवाली थाने में करणी सेना बलिया के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं, लखनऊ में ओपी राजभर के PRO ने हजरतगंज थाने में भी इस संबंध में तहरीर दी है। हालांकि वहां अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है।
करणी सेना अध्यक्ष ने बताया ड्रामा
आरोपों पर सफाई देते हुए करणी सेना बलिया के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने दावा किया कि जिस फेसबुक ID से धमकी दी गई है, वह फर्जी है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है।
कमलेश ने कहा,
“यह ओमप्रकाश राजभर और उनके परिवार की साजिश है। वे लोग ड्रामेबाज हैं और Z+ सिक्योरिटी लेने के लिए यह नौटंकी कर रहे हैं। प्रशासन इस ID की जांच कराए। अगर मैंने पोस्ट किया हो तो मुझ पर कार्रवाई हो, वरना अरुण राजभर पर केस दर्ज किया जाए।”
जुड़ रही सियासी कड़ियां
इस पूरे प्रकरण को पूर्वांचल में हाल में उपजे राजभर बनाम ठाकुर विवाद से भी जोड़ा जा रहा है, लेकिन पुलिस इस एंगल पर फिलहाल खुलकर कुछ नहीं कह रही है। बलिया पुलिस ने बताया कि वे मामले की तकनीकी जांच कर रही हैं। और फेसबुक अकाउंट की सत्यता की पुष्टि की जा रही है।
कार्रवाई की मांग
अरुण राजभर ने कहा,
“यह कोई आम आदमी को नहीं, बल्कि 24 करोड़ यूपीवासियों की आवाज़ को धमकी है। ओपी राजभर गरीब, वंचित और पिछड़ों की आवाज़ हैं। उनकी लोकप्रियता से डरकर कुछ लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं।”
उन्होंने गृह मंत्रालय से एक बार फिर मांग की कि ओपी राजभर को Z+ सुरक्षा दी जाए। उन्होंने आगे कहा कि यदि मंत्री के साथ कोई अनहोनी होती है, तो जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होगी।





