IAS/IPS/PCS Transfer: यूपी में नौकरीशाही में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 9 आईएएस के बाद अब 3 पीसीएस और 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए है।
गाजियाबाद व आगरा के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया गया है। इसके अलावा मथुरा, बुलंदशहर, बाराबंकी व बागपत में नए पुलिस कप्तान तैनात कर दिए गए हैं।इसके अलावा पंजाब की भगवंत मन सरकार ने 3 आईएएस, 2 पीसीएस और 1 आईएफएस अधिकारियों सहित 5 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

यूपी पीसीएस अफसरों के तबादले
- अलीगढ़ में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात सुधीर कुमार को संभल का नगर मजिस्ट्रेट।
- कुशीनगर में उप जिलाधिकारी विकास चन्द्र को उप जिलाधिकारी संभल ।
- बस्ती में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात आशुतोष तिवारी को भी इसी पद पर संभल भेजा गया है।
यूपी आईपीएस अफसर तबादले
- आगरा में तैनात पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड़ को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर ।
- दीपक कुमार को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर बनाया
- नीलाब्जा चौधरी को एडीजी एटीएस लखनऊ से एडीजी सीआइडी लखनऊ ।
- गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर के पद पर तैनात अजय कुमार मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र।
- प्रेम कुमार गौतम पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज से पुलिस महानिरीक्षक एटीएस लखनऊ।
- शैलेश कुमार पांडेय पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा ।
- दिनेश कुमार सिंह एसपी बाराबंकी से एसएसपी बुलंदशहर ।
- श्लोक कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बुलंदशहर से एसएसपी मथुरा।
- अर्पित विजयवर्गीय को एसपी बागपत से एसपी बाराबंकी।
- सूरज कुमार राय को सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ से एसपी बागपत ।
- पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द को छठी वाहिनी पीएसी मेरठ का सेनानायक बनाया गया है।
पंजाब में भी IAS PCS और IFS अफसरों के तबादले
- बसंत गर्ग को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रशासनिक सचिव के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव तथा नशा विरोधी अभियान के नोडल अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार ।
- मार्कफेड के प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्यरत गिरीश दयालन को उनके प्रभार मुक्त ।
- अमित तलवार को सुशासन और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में दयालन के विभागों की जिम्मेदारी।
- मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव कुमार अमित को मार्कफेड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत आईएफएस अधिकारी चर्चिल कुमार की जगह आईएफएस अधिकारी कल्पना को नियुक्त ।
- चंडीगढ़ प्रशासन से प्रत्यावर्तन के बाद पीसीएस अधिकारी जीएस सोढ़ी को स्कूल शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के रूप में तैनात ।