MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Transfer News : फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 60 से ज्यादा अधिकारियों के ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
योगी सरकार ने राजेश यादव को जिला जेल रामपुर के अधीक्षक, सौरभ श्रीवास्तव को वाराणसी जिला जेल का अधीक्षक और शशांक पांडे को जिला जेल मैनपुरी की अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Transfer News : फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 60 से ज्यादा अधिकारियों के ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर लगाताार जारी है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब जेल विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 जिलों के जेल अधीक्षकों और 22 जेलरों के तबादले किए हैं।

सूची में लखनऊ, बुलंदशहर, बस्ती, एटा, रायबरेली, रामपुर, चित्रकूट और फिरोजाबाद जैसे महत्वपूर्ण जिले शामिल हैं।जेलरों की तैनाती में भी मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, झांसी और मथुरा जैसे प्रमुख केंद्रों को नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।इसके अलावा परिवहन विभाग में 11 आरटीओ और 24 एआरटीओ का ट्रांसफर किया गया है।

यूपी जेल अधीक्षकों के तबादले

  • पीएन पांडे को डीआईजी जेल आगरा रेंज के साथ डीआईजी कारागार मुख्यालय ।
  • आईपीएस प्रदीप गुप्ता को डीआईजी जेल कानपुर रेंज
  • राजेंद्र जायसवाल की वर्तमान तैनाती वरिष्ठ आीक्षक कारागार बुलन्दशहर को लखनऊ जिला जेल के अधीक्षक
  • कोमल मंगलानी को उनके वर्तमान तैनाती कारागार अधीक्षक मैनपुरी से जिला जेल बुलंदशहर अधीक्षक ।
  • कारागार अधीक्षक जिला कारागार बहराईच के पद पर तैनात राजेश यादव जिला जेल रामपुर के अधीक्षक ।
  • कारागार अधीक्षक जिला कारागार सोनभद्र सौरभ श्रीवास्तव को वाराणसी जिला जेल का अधीक्षक।
  • शशांक पांडे जो कि वर्तमान समय में कारागार अधीक्षक जिला कारागार चित्रकूट को जिला जेल मैनपुरी की अधीक्षक ।
  • प्रभात सिंह को जिला अधीक्षक जिला कारागार महाराजगंज से जिला जेल रायबरेली अधीक्षक ।
  • कारागार अधीक्षक जिला कारागार रायबरेली में तैनात अमन सिंह को जिला जेल हरदोई का अधीक्षक ।
  • कारागार अधीक्षक जिला कारागार फतेहगढ़ भीमसेन मुकुंद को जिला जेल कन्नौज का अधीक्षक।
  • कारगार अधीक्षक जिला कारागार बस्ती के रूप में तैनात अंकेक्षिता श्रीवास्तव को जिला जेल एटा का अधीक्षक ।
  • कारागार अधीक्षक जिला कारागार गोण्डा शिव प्रताप मिश्रा को जिला जेल बस्ती का अधीक्षक।

यूपी कारागार विभाग तबादले(जेलरों)

  • आलोक कुमार केंद्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार महाराजगंज
  • राजेश कुमार वर्मा को जिला कारागार मीरजापुर से जिला कारागार सीतापुर
  • संतोष कुमार वर्मा को जिला कारागार चित्रकूट से केन्द्रीय कारागार आगरा
  • सुशील कुमार वर्मा जिला कारागार मथुरा से जिला कारागार बरेली
  • रंजीत कुमार सिंह को जिला कारागार संतकबीरनगर जिला कारागार मऊ
  • आलोक कुमार शुक्ला जिला कारागार मेरठ से जिला कारागार खीरी
  • आनन्द सिंह को केन्द्रीय कारागार बरेली से जिला कारागार बरेली
  • महेन्द्र पाल को उप कारागार देवबन्द से जिला कारागार मुरादाबाद
  • जितेन्द्र कुमार कश्यप जिला कारागार बागपत विशेष ड्यूटी सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान से जिला कारागार मैनपुरी
  • विक्रम सिंह यादव को जिला कारागार मुरादाबाद विशेष ड्यूटी मुख्यालय से जिला कारागार बांदा
  • विजय कुमार राय को जिला कारागार हरदोई से निलम्बित विशेष ड्यूटी जिला कारागार कौशाम्बी से जिला कारागार महाराजगंज।
  • राजेश कुमार राय को जिला कारागार उन्नाव से जिला कारागार आगरा
  • सुरेन्द्र मोहन सिंह को जिला कारागार लखनऊ से जिला कारागार मथुरा
  • राजेश कुमार मौर्य जिला कारागार बांदा जिला कारागार गौतमबुद्धनगर
  • नीरज कुमार श्रीवास्तव को जिला कारागार श्रावस्ती से जिला कारागार मुजफ्फरनगर।
  • विकास कटियार को जिला कारागार आजमगढ़ से जिला कारागार गाजियाबाद।
  • सुरेश बहादुर सिंह को जिला कारागार अयोध्या से जिला कारागार वाराणसी।
  • हरिवंश पाण्डेय को जिला कारागार खीरी से जिला कारागार मेरठ।
  •  राजेश कुमार प्रथम को जिला कारागार मऊ से जिला कारागार उन्नाव।
  • वीरेन्द्र कुमार वर्मा को केन्द्रीय कारागार वाराणसी विशेष ड्यूटी एटा को जिला कारागार एटा।
  • कृष्ण मोहन चन्द्र को जिला कारागार महराजगंज से जिला कारागार उन्नाव।
  • अंजनी कमार गुप्ता को केन्द्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार झांसी बनाया गया है।

11 आरटीओ के तबादले

  1. झांसी में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय लखनऊ के नए आरटीओ (प्रवर्तन)
  2. लखनऊ में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज को अब मुरादाबाद का आरटीओ।
  3. परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात आरटीओ अनीता सिंह को मेरठ का आरटीओ प्रशासन।
  4. मेरठ में तैनात आरटीओ प्रशासन हिमेश तिवारी को प्रयागराज का आरटीओ प्रशासन ।
  5. राजेश कुमार वर्मा को मिर्जापुर से हटकर झांसी का आरटीओ प्रवर्तन ।
  6. बस्ती में तैनात आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला को मिर्जापुर का आरटीओ प्रवर्तन
  7. बरेली में तैनात आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार को मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा/प्रदूषण नियंत्रण का कार्यभार सौंपा ।
  8. मुरादाबाद में तैनात आरटीओ प्रणव झा को अब बरेली के आरटीओ प्रवर्तन ।
  9. सुरेश कुमार मौर्य को बस्ती का संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ।
  10. प्रयागराज में आरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात राजेश कुमार मौर्य अब गोंडा के नए आरटीओ प्रशासन ।
  11. गोंडा में तैनात आरटीओ प्रशासन उमाशंकर यादव को (नगर परिवहन/नियोजन/जल परिवहन), मुख्यालय और अतिरिक्त प्रभार उपनिदेशक, राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना (परिवहन)।

एआरटीओ भी इधर से उधर

  • मेरठ परिक्षेत्र में तैनात एआरटीओ टेक्निकल अमिताभ चतुर्वेदी को संभल का एआरटीओ प्रशासन ।
  • बुलंदशहर में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन राजीव कुमार बंसल को लखनऊ का एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल ।
  • वाराणसी में तैनात एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी को सीतापुर का आरटीओ प्रशासन।
  • सुल्तानपुर में तैनात एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार को गौतम बुद्ध नगर का एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय दल ।
  • सोनभद्र में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल धनवीर यादव को एआरटीओ प्रशासन गाजीपुर।
  • आगरा में तैनात एआरटीओ प्रशासन नानक चंद्र शर्मा को औरैया का एआरटीओ प्रशासन।
  • एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय दल कानपुर नगर में तैनात अंबुज को एआरटीओ प्रवर्तन रायबरेली ।
  • रायबरेली में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह को गाजियाबाद का एआरटीओ प्रशासन।
  • शाहजहांपुर में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल शांति भूषण पांडेय को लखीमपुर का एआरटीओ प्रशासन ।
  • सीतापुर में तैनात एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई को बस्ती का एआरटीओ प्रशासन ।

Transfer Order