बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा अपने बयानों को लेकर चचाओं में रहती हैं। अब अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ने वाली है। उन पर किसानों के अपमान और महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप लगा है। वहीं आगरा में राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया है।
बता दें कि बुधवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने कंगना के खिलाफ दायर हुई रिवीजन याचिका को स्वीकार कर लिया है। 10 नवंबर को अदालत ने वकीलों की बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। आगरा में वकील और बार असोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने सितंबर 2024 में कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट में राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर 26 अगस्त 2024 को एक इंटरव्यू में बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने टिप्पणी थी। इससे लाखों किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। जिसको लेकर वकील रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर, 2024 को कंगना रनोट के खिलाफ कोर्ट में राजद्रोह का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी। जिस पर बुधवार को आगरा कोर्ट में सुनवाई हुई।
बीजेपी सांसद ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और मर्डर हुए और बिल वापसी न होती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। पंजाब को बंग्लादेश बनने में देर नहीं लगती। वह देश के माहौल बिगाड़ने की प्लानिंग कर रहे थे। कंगना के इस बयान पर एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, मैं भी किसान परिवार से हूं। 30 साल तक खेती कर रहा हूं। उन्होंने देश भर किसानों का अपमान किया है।
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के वक्त बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई विवादित बयान दिए थे। अपने इन बयानों के कारण कंगना मीडिया ही नहीं बल्कि, सोशल मीडिया तक की सुर्खियों में छाई रही थी। जानकारी अनुसार कंगना ने आदोलनकारी किसानों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से तक कर दी थी।





