MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

UP Board Results: इस लिंक के जरिए चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, रोल नंबर डाल फटाफट करें डाउनलोड

Written by:Diksha Bhanupriy
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिलॉकर पर भी डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध करवाई जाएगी।
UP Board Results: इस लिंक के जरिए चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, रोल नंबर डाल फटाफट करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों के दिल इस समय धक-धक कर रहे हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया जाने वाला है। आज दोपहर 12:30 बजे upmsp.edu.in और upresult.nic.in पर छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे का इंतजार छात्र लंबे समय से कर रहे हैं जो कुछ ही देर में समाप्त होने वाला है। दोपहर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव और सचिव भगवती सिंह बोर्ड मुख्यालय से परिणाम जारी करेंगे।

ऑनलाइन देख सकेंगे UP Board Results

जो भी छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं। वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां पर उपलब्ध रिजल्ट डिजिटल हस्ताक्षरित होगा और इसमें QR कोड का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि लगभग 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने एग्जाम दी है जो कुछ देर में अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बोर्ड के नियमों के मुताबिक कुल 6 सब्जेक्ट है जिनमें से पांच विषय में छात्र का पास होना जरूरी है, तभी उसे पास माना जाएगा। अगर नंबर काम आए हैं तो उसके लिए आंसर शीट फिर से चेक करवा सकते हैं या फिर इंप्रूवमेंट एग्जाम दे सकते हैं।

इन वेबसाइट पर करें चेक

यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट और पेरेंट्स इन वेबसाइट पर जा सकते हैं-
upresults.nic.in
upmsp.edu.in

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर UP Board 10/12 Results 2025 की लिंक दिखाई देगी।
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा। यहां पर छात्रों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
  • डीटेल्स डालकर सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
  • रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाला जा सकता है या फिर पीडीएफ डाउनलोड की जा सकती है

टॉपर्स को मिलेगा सम्मान

उत्तर प्रदेश की इस बोर्ड परीक्षा में जो बच्चे टॉप करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह सामान राज्य स्तर पर ही नहीं बल्कि जिला स्तर पर भी होने वाला है। प्रथम आने वाले छात्रों को 21000 के नगद राशि मिलेगी और सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा। यह सब उनकी उपलब्धि को मान्यता देने के लिए किया जा रहा है।