उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में एक के बाद एक तीन बड़े नेताओं से मुलाकात की। पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे तक बातचीत की। इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे और फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों को आगामी चुनावों और पार्टी के भीतर अहम रणनीतिक बदलावों के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम योगी शनिवार की रात दिल्ली में ही विश्राम कर रहे हैं।
मुलाकात की तस्वीरें वायरल
सीएम योगी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में योगी आदित्यनाथ, नड्डा को भगवा गमछा पहनाते और गुलदस्ता भेंट करते नजर आ रहे हैं। यह मुलाकात पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।
क्या हुआ बैठकों में?
हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ हुई इन बैठकों का आधिकारिक एजेंडा सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बातचीत में उत्तर प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति, संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, और 2027 की तैयारियों में जुटे विपक्ष की रणनीति पर भाजपा की तैयारी जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएम योगी की बातचीत में कानून-व्यवस्था, प्रदेश की सुरक्षा और केंद्र-राज्य सहयोग जैसे विषयों पर भी मंथन हुआ होने की संभावना जताई जा रही है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
योगी आदित्यनाथ का यह दिल्ली दौरा ऐसे समय हुआ है जब प्रदेश की राजनीति में कई बदलावों की सुगबुगाहट है। विपक्ष एक्टिव मोड में है और समाजवादी पार्टी समेत अन्य दल धीरे-धीरे चुनावी जमीन तैयार कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी की ये मुलाकातें भाजपा की आगामी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही हैं।
आधिकारिक घोषणा भले न हुई हो, लेकिन यूपी बीजेपी में कई बड़े फैसलों की भूमिका तैयार हो चुकी है, इस बात के संकेत इन बैठकों से जरूर मिल रहे हैं।





