उत्तर प्रदेश के कई जिलों से पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रात के समय आसमान में संदिग्ध ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं। कुछ जगहों पर इन ड्रोन को चोरी की घटनाओं से भी जोड़कर अफवाहें फैलीं। कई गांवों में तो लोग रात-रात भर पहरा देने लगे। अब इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपना लिया है।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि ड्रोन के जरिए दहशत फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए। जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी केस दर्ज किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से स्पष्ट निर्देश हैं कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
सीएम योगी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि,
“प्रदेश में अफवाह फैलाने या भय का माहौल बनाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी तकनीक का दुरुपयोग करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।”
सीएम ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में ड्रोन गतिविधियों की समीक्षा करें और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाएं। इसके साथ ही प्रदेश में ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम को दुरुस्त करने और नियमित पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास बना रहे।
16 मुकदमे दर्ज
सोशल मीडिया पर भी ड्रोन कैमरों को लेकर अफवाहें फैलाने वाले युवाओं पर मेरठ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इंस्टाग्राम पर 19, फेसबुक पर 7 और X पर 2 पोस्ट को चिह्नित किया गया है। इन 28 वायरल पोस्टों को लेकर 16 एफआईआर दर्ज हुई हैं। पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने क्या कहा?
मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कुछ युवक सोशल मीडिया पर फर्जी रील और पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। सभी चिन्हित पोस्ट की जांच की गई और सख्त कार्रवाई की जा रही है।





