MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भाजपा नेता के भाई की मौत पर सख्त हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मुरादाबाद में रद्द किए सभी कार्यक्रम, बोले– दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा

Written by:Saurabh Singh
Published:
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर डिप्टी सीएम ने चेतन सैनी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
भाजपा नेता के भाई की मौत पर सख्त हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मुरादाबाद में रद्द किए सभी कार्यक्रम, बोले– दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुलडोजर कार्रवाई से आहत होकर भाजपा नेता के भाई आढ़ती चेतन सैनी की आत्महत्या के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। बुधवार को मुरादाबाद पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया और तुरंत अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।

बदला कार्यक्रम

जैसे ही डिप्टी सीएम भदासना एयरपोर्ट पहुंचे, वहां मौजूद भाजपा नेताओं ने उन्हें इस संवेदनशील घटना की जानकारी दी। बताया गया कि मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र सैनी के भाई चेतन सैनी ने मंडी समिति की अतिक्रमण कार्रवाई से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। यह सुनते ही डिप्टी सीएम ने प्रस्तावित पौधरोपण कार्यक्रम और जिला अस्पताल का निरीक्षण स्थगित कर सीधे पोस्टमार्टम हाउस का रुख किया।

पीड़ित परिवार को दिया भरोसा

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर डिप्टी सीएम ने चेतन सैनी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। भाजपा नेता विजेंद्र सैनी ने उन्हें बताया कि अतिक्रमण के नाम पर की गई कार्रवाई से उनके भाई को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था और प्रशासनिक अफसरों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की, जिससे मानसिक रूप से टूटकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।

दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मौके पर ही मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से फोन पर बातचीत की और मंडी समिति के सचिव को तत्काल सस्पेंड करने की सिफारिश की। साथ ही प्रमुख सचिव से बात कर पूरे मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा,

“जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अफसरों की मनमानी से व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर हो, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

अफसरों से हुई अलग बैठक

करीब 11:30 बजे एयरपोर्ट पर मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने वीआईपी लॉन में डिप्टी सीएम से अलग से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक दोनों अफसरों ने उन्हें घटना की पृष्ठभूमि, प्रशासनिक कार्रवाई और मौजूदा हालात की जानकारी दी।

भाजपा नेताओं ने जताई नाराजगी

एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिओम शर्मा, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान, जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला और सहकारी बैंक चेयरमैन विजय भान सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर प्रशासनिक रवैये को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि रोज़ाना कमाने-खाने वाले व्यापारियों को बिना सुनवाई के उजाड़ा जा रहा है, जो निंदनीय है। डिप्टी सीएम पीड़ित परिवार से मुलाकात और अधिकारियों से समीक्षा के बाद संभल स्थित कल्कि धाम के लिए रवाना हो गए।