MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अश्लील हरकत के आरोप में अपने निजी सचिव को दिलवाई गिरफ्तारी, महिला कर्मी ने की थी शिकायत

Written by:Saurabh Singh
Published:
आरोप लगाने वाली महिला कर्मी आउटसोर्सिंग पर कार्यरत है। उसने मंत्री को बताया कि जय किशन सिंह की उस पर गलत नजर है और बीते दो हफ्तों में दो बार उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार हो चुका है।
यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अश्लील हरकत के आरोप में अपने निजी सचिव को दिलवाई गिरफ्तारी, महिला कर्मी ने की थी शिकायत

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने अपने पर्सनल सेक्रेटरी जय किशन सिंह के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की है। गुरुवार को लखनऊ स्थित भागीदारी भवन में कार्यरत एक महिला कर्मी ने निजी सचिव पर अश्लील हरकत करने और शील भंग का आरोप लगाते हुए मंत्री से शिकायत की थी। शिकायत के बाद असीम अरुण ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और खुद की निगरानी में आरोपी को गिरफ्तार करवाया।

महिला कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप

आरोप लगाने वाली महिला कर्मी आउटसोर्सिंग पर कार्यरत है। उसने मंत्री को बताया कि जय किशन सिंह की उस पर गलत नजर है और बीते दो हफ्तों में दो बार उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार हो चुका है। महिला की शिकायत के बाद मंत्री असीम अरुण ने गोमतीनगर थाने के SHO को फोन किया और आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए।

असीम अरुण ने क्या कहा?

बातचीत में असीम अरुण ने कहा,

“मेरे कार्यालय में एक महिला कर्मी ने शिकायत करते हुए बताया कि हमारे निजी सचिव जय किशन सिंह उस पर गलत निगाह डालते हैं। दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। हमारे कार्यालयों में किसी भी प्रकार का लैंगिक भेदभाव या शील भंग स्वीकार्य नहीं है। शिकायत मिलते ही मैंने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को थाने भेजा गया। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।”

पुलिस कर रही पूछताछ

फिलहाल, गोमतीनगर पुलिस आरोपी जय किशन सिंह से पूछताछ कर रही है। महिला की लिखित शिकायत के आधार पर IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। मंत्री असीम अरुण का यह रुख साफ संदेश देता है कि महिला कर्मचारियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।