उत्तर प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री और सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कोतवाली प्रभारी पर बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
BJP कार्यकर्ता पर FIR दर्ज
राज्यमंत्री ने कहा कि बिना किसी साक्ष्य के ही पार्टी कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई, जिससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को तुरंत हटाने की मांग करते हुए साफ कर दिया कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, धरना समाप्त नहीं होगा।
बातचीत से स्थिति को संभालने की कोशिश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंत्री से बातचीत कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। इसी दौरान मंत्री ने एसपी से फोन पर बातचीत कर पूरे मामले से अवगत कराया और पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मीडिया से कहा,
“यह पुलिस की निरंकुशता का उदाहरण है। बिना किसी जांच के हमारे कार्यकर्ता पर केस दर्ज कर दिया गया। जब हमने विरोध किया तो पुलिस ने हमारे साथ भी अपमानजनक व्यवहार किया। यह सरकार की छवि खराब करने वाला कृत्य है। ऐसे अफसरों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।”
थाने के बाहर जुट गई भीड़
धरने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ थाने के बाहर जुट गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। हालांकि, अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पुलिस विभाग ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। फिलहाल मंत्री का धरना देर शाम तक जारी था और अफसर उन्हें मनाने की कोशिशों में जुटे थे।





