UP Weather Update : होली के समय उत्तर प्रदेश का मौसम एकदम से बदला रहने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 13 से 15 मार्च तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। इससे पहले दो दिन 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा की चेतावनी जारी की गई। 16 मार्च से प्रदेश में मौसम फिर से साफ हो जाएगा।
आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ बना रह सकता है। इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी है। 12 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा जिसके असर से अलीगढ़, आगरा, मथुरा, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, हाथरस और बहराइच में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी यूपी में मौसम परिवर्तनशील रहेगा।

16 मार्च तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम
- 12 तारीख को मौसम साफ रहने के साथ प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
- 13 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें तो पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है। इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
- 14 मार्च को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेगी। जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। हालांकि इस अवधि में तेज हवा का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है।
- 15 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है।पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। प्रदेश में 16 मार्च को मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
Weather Report