मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, संभावना है कि अगले 48 घंटों में मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा।मौसम विभाग ने 19 से 21 जून के दौरान प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट किया है।
आज मंगलवार 17 जून को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने एवं बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी होने का अनुमान है।

मंगलवार को इन जिलों में बादल बारिश आंधी का अलर्ट
- कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश ।बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर गरज-चमक के साथ बारिश ।
- प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर , आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने एवं बिजली चमकने ।
- बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ ,बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तेज झोकेदार हवाएं ।
पूरे हफ्ते जारी रहेगा बारिश का दौर
यूपी मौसम विभाग की मानें तो 18 से 20 जून के बीच दक्षिण पश्चिमी मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। । खास करके 18 जून से मेघगर्जन वज्रपात के साथ भारी वर्षा का दौर शुरू हो सकता है।।प्रदेश में भारी बारिश के साथ 19-21 जून के दौरान कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 20 से 22 जून तक प्रदेश गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी। अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस और 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।
UP Weather Forecast