उत्तर प्रदेश में 26 मई तक बारिश के साथ झोकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। आज मंगलवार 20 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से के करीब 40 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोकेदार हवा चल सकती है।अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।24 मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पूरे प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है।

आज इन जिलों में बारिश बिजली और तेज हवा का अलर्ट
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या , अम्बेडकरनगर , सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर ,गोंडा ,सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश, बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोकेदार हवा चल सकती है।
UP Weather : 26 मई तक जारी रहेगा बारिश का दौर
20 से 26 मई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं- कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
UP Weather Forecast
उत्तर प्रदेश उप प्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान दिनांक 20-05-2025 pic.twitter.com/DXJcTZgpwq
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) May 20, 2025
2 DAY'S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 19.05.2025 pic.twitter.com/dbS2CajbUr
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) May 19, 2025