UP Weather Update : आज सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है। हालांकि इस दौरान दोनों हिस्सों में हल्के से छिछला कोहरा देखने को मिलेगा। इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव जारी रहेगा।
24 फरवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसके प्रभाव से 27 फरवरी से 1 मार्च तक बादल बारिश और तेज हवा की स्थिति बनेगी।बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी, इसके बाद न्यूनतम तापमान में उछाल आना शुरू हो जाएगा।

1 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम
- 25 और 26 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर देर रात और तड़के सुबह के समय छिछला कोहरा छाने की संभावना है।
- 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें हैं। पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है।
- 28 फरवरी को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने की संभावना है।
- 1 मार्च को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश के साथ गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। छिछला कोहरा छाने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
फरवरी अंत में इन जिलों में होगी बारिश
नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रुखाबाद, बरेली, बदायूं, रामपुर, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा और संभल जनपद समेत कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।