मानसून के सक्रिय अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणलियों के असर से उत्तर प्रदेश में 11-12 जुलाई तक बारिश बादल का दौर जारी रहने वाला है। आज शनिवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती हैं।आज लखनऊ में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।1 जून से 3 जुलाई तक अनुमानित बारिश 112.5 के सापेक्ष 132 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 17% अधिक है।

शनिवार को इन जिलों में बारिश बिजली बादल का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर जिले में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी , मऊ, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच ,फतेहपुर , वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़,, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर ,बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज,, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर जिले में हल्की से मध्यम वर्षा, बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना।
पश्चिमी/पूर्वी यूपी: अगले 7दिनों का वर्षा पूर्वानुमान
- 05-07-2025: पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें । कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात /भारी वर्षा ।
- 06-07-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात /भारी वर्षा।
- 07-07-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात /भारी वर्षा।
- 08-07-2025:पश्चिमी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात /भारी वर्षा।
- 09-07-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात /भारी वर्षा।
- 10-07-2025:पश्चिमी कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें। पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात /भारी वर्षा।
- 11-07-2025:पश्चिमी / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात /भारी वर्षा।
UP Weather Forecast till 11 July