UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिनों में तेज हवा की संभावना जताई गई है, हालांकि अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।फिलहाल बारिश और ओले गिरने की कोई संभावना नहीं है। आज मंगलवार कोलखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा और प्रयागराज में तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी और गर्मी का अहसास होगा।
राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में आज मंगलवार का अधिकतम तापमान 32°C और हवा की गति लगभग 12 किमी/घंटा रहने की संभावना है। आगरा में आज का अधिकतम तापमान 28°C तक पहुंच सकता है लेकिन हवा की गति लगभग 12 किमी/घंटा रहने की संभावना है। मंगलवार को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में है, ऐसे में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, झांसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज और मथुरा में मौसम साफ रहेगा।

UP Weather : 5 से 10 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम
- 5 मार्च को प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। हालांकि इस दौरान मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने वाला है।
- 6 मार्च को भी मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चल सकती है।
- 7 और 8 मार्च को तेज हवा चलने को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है।9 मार्च को मौसम साफ रहने के आसार हैं।
Weather Report