Mon, Dec 22, 2025

UP Weather : कोहरा, तेज हवा और बादल, कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम, जानिए IMD का ताजा पूर्वानुमान

Written by:Pooja Khodani
Published:
11 फरवरी को दिन में मौसम साफ रहेगा। कई जगह पर छिछला कोहरा छाया रहेगा और कई क्षेत्रों में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
UP Weather : कोहरा, तेज हवा और बादल, कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम, जानिए IMD का ताजा पूर्वानुमान

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। फिलहाल एक हफ्ते तक प्रदेश में बारिश, शीतलहर और बादल को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन हल्के कोहरे के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है।फिलहाल 12 से 15 फरवरी के बीच मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा।आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

यूपी मौसम विभाग की मानें तो आज मंगलवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा।सुबह या देर रात के समय कहीं -कहीं हल्का और छिछला कोहरा देखने को मिल सकता है। बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती के आसपास के इलाको में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

10 से 15 फरवरी तक ऐसा रहेगा यूपी का मौसम

  • 12 फरवरी को प्रदेश के दोनों हिस्सों में 15 से 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तेज हवा चलने के आसार हैं। इस अवधि में भी मौसम साफ बना रह सकता है।
  • 13 और 14 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में तेज सतही हवा 15 से 25 KM प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने की संभावना है।
  • 15 फरवरी से मौसम फिर बदल जायेगा। 15 और 16 फरवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है। तेज हवा और बारिश होने का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है।

Weather Report