MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

UP Weather : आज शुक्रवार को तेज बारिश का अलर्ट, बादलों की आवाजाही, 48 घंटे बाद फिर बदलेगा मौसम

Written by:Pooja Khodani
Published:
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को मेघगर्जन, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।गाजियाबाद और नोएडा में हल्के बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी।
UP Weather : आज शुक्रवार को तेज बारिश का अलर्ट, बादलों की आवाजाही, 48 घंटे बाद फिर बदलेगा मौसम

आज शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। फिलहाल 16 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

11 और 13 जुलाई को प्रदेश के दोनो हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 14 से 16 जुलाई तक दोनों हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी ।अगले 48 घंटों में यूपी में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट लेकिन न्यूनतम तापमान में 5 दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा ।

आज शुक्रवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

  • बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश ।
  • मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा ,बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार ।

16 जुलाई तक ऐसा रहेगा पश्चिमी/पूर्वी यूपी में मौसम

  • 11-07-2025: पश्चिमी  / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं भारी बारिश/ मेघगर्जन के साथ वज्रपात।
  • 12-07-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं भारी बारिश/ मेघगर्जन के साथ वज्रपात।
  • 13-07-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं भारी बारिश/ मेघगर्जन के साथ वज्रपात।
  • 14-07-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात।
  • 15-07-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात।
  • 16-07-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात।

UP Weather Forecast till 16 July