UP Weather Update : आज सोमवार से उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन पूर्वी हिस्से में मौसम साफ व शुष्क रहेगा। हालांकि 16 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं।
17-18 मई को पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4°C की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 14 मई से कहीं-कहीं उष्ण लहर की स्थिति बन सकती है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुंच गया है।

UP Weather : 12 मई को कहां कितना रहेगा तापमान
- बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती , कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी।
- सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर ,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा।
- आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले में ताप सूचकांक मध्यम ।