उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा। 16-17 फरवरी तक बादल बारिश और घने कोहरे शीतलहर को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आज बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है, जिससे प्रदेश में ठंडक बनी रहेगी और तापमान में भी उतार चढाव देखने को मिलेगा।फरवरी के इस बदले मौसम ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि समय से पहले गर्मी फसलों पर असर डाल सकती है।

15 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम
- 12 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इस अवधि में बारिश और घने कोहरे को लेकर किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी हुआ है।
- 13 और 14 फरवरी को प्रदेश मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में तेज हवा चल सकती है। इस अवधि में पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
- 15, 16 और 17 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान भी किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
- प्रदेश में 17 फरवरी तक मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
Weather Chart