MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

रक्षाबंधन-जन्माष्टमी से पहले योगी सरकार का तोहफा, 36 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में भेजे 1100 करोड़ रुपये

Written by:Saurabh Singh
Published:
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की पेंशन राशि 1115.64 करोड़ रुपये, अगस्त के पहले सप्ताह में 3675623 लाभार्थी महिलाओं के आधार से लिंक्ड बैंक खातों में भेजी गई है।
रक्षाबंधन-जन्माष्टमी से पहले योगी सरकार का तोहफा, 36 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में भेजे 1100 करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले प्रदेश की लाखों निराश्रित महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 36 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अंतरित की गई है।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की पेंशन राशि 1115.64 करोड़ रुपये, अगस्त के पहले सप्ताह में 3675623 लाभार्थी महिलाओं के आधार से लिंक्ड बैंक खातों में भेजी गई है।

पहले भी मिला था लाभ

इससे पहले 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 3578111 महिलाओं को 1062.15 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई थी। यह योजना पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को आर्थिक सहारा देने के लिए शुरू की गई थी, ताकि वे सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पेंशन

महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दोनों त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दूसरी तिमाही की पेंशन समय से पहले ही पात्र महिलाओं के खातों में भेज दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

योजना का लाभ पाने के लिए उत्तर प्रदेश की निराश्रित महिलाएं राज्य सरकार की वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। यह डिजिटल प्रक्रिया पारदर्शिता और सुविधा को बढ़ावा देती है, जिससे पात्र महिलाएं बिना किसी बाधा के योजना से जुड़ सकें।

महिला कल्याण विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आवेदनों की जांच त्वरित और निष्पक्ष ढंग से की जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस पेंशन योजना से लाभान्वित हो सकें।