बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने आज सुबह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कानपुर के गौतम बुद्धा पार्क में प्रस्तावित शिवालय पार्क के निर्माण को रद्द करने के फैसले का स्वागत किया। मायावती ने कहा कि यह अति-विवादित प्रस्ताव रद्द होने से सामाजिक शांति और भाईचारा बना रहेगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि भविष्य में इस तरह के विवादों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में सौहार्द बरकरार रहे।
कानपुर के इंदिरानगर स्थित गौतम बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क और ज्योतिर्लिंग स्थापित करने का प्रस्ताव सामने आने के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया था। मायावती, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर, सपा सांसद नीरज मौर्य और देवेश शाक्य सहित कई नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया था। विरोध के बाद नगर निगम ने यू-टर्न लेते हुए स्पष्ट किया कि गौतम बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने की कोई योजना नहीं थी, बल्कि यह दूसरी जगह प्रस्तावित था। हालांकि, यह स्पष्ट है कि प्रस्तावित शिवालय पार्क की जमीन तक पहुंचने का रास्ता गौतम बुद्धा पार्क से होकर जाता था।
शिवालय पार्क के लिए कोई अन्य जमीन की तलाशी
विरोध की शुरुआत तब हुई जब कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने नगर निगम को शिवालय पार्क के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया। स्थानीय पार्षद नीरज कुरील ने नगर आयुक्त सुधीर गहलौत से मुलाकात कर इस फैसले पर आपत्ति जताई और सुझाव दिया कि शिवालय पार्क के लिए कोई अन्य उपयुक्त जमीन तलाशी जाए। सपा सांसद नीरज शाक्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस फैसले को जनविरोधी बताते हुए 15 करोड़ रुपये की प्रस्तावित लागत को जर्जर स्कूलों के सुधार पर खर्च करने की सलाह दी। स्थानीय लोगों ने भी इस पार्क से जुड़ी अपनी भावनाओं का हवाला देते हुए फैसले का विरोध किया था।
गौतम बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क
नगर निगम के पर्यावरण अभियंता दिवाकर भास्कर ने दावा किया कि गौतम बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने की कोई योजना नहीं थी। फिर भी, मायावती और अन्य नेताओं के विरोध और जनभावनाओं को देखते हुए सरकार ने प्रस्ताव को रद्द कर दिया। मायावती ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का यह निर्णय सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने में मददगार होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह के विवादों से बचने के लिए सरकार सतर्कता बरतेगी।





