उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। सीएम योगी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। इन बैठकों को राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इन मुलाकातों में उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन में बदलाव, नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और संभावित मंत्रिमंडल विस्तार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
अजय राय ने खड़े किए सवाल
हालांकि इन बैठकों की तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस ने तंज कसते हुए इन मुलाकातों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपने एक्स अकाउंट से सीएम योगी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
“कुछ तो गड़बड़ है!”
अजय राय की इस पोस्ट के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर इन मुलाकातों के पीछे की कहानी क्या है।
‘दोनों इंजनों में गड़बड़ी है’- कांग्रेस
कुछ तो गड़बड़ है! pic.twitter.com/QMvf91uVWW
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) July 19, 2025
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने भी सीएम योगी की दिल्ली यात्रा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें चेहरे के हाव-भाव से साफ है कि दोनों इंजन (मोदी-योगी सरकार) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। सीएम योगी को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सेवा विस्तार को लेकर दिल्ली जाना पड़ा है। अगर उन्हें सेवा विस्तार मिल जाता है तो बात अलग है। वरना दोनों इंजन ऐसे ही आपस में भिड़ते रहेंगे।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने यूपी में बढ़ती बेरोजगारी, पेपर लीक, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और स्कूलों के बंद होने जैसे मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने कहा,
“प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप है। सरकार केवल धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति में लगी है।”
राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म
दिल्ली में हुई इन बैठकों के बाद प्रदेश भाजपा में संभावित फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी नेतृत्व यूपी में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी कर रहा है, जो 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। हालांकि भाजपा की ओर से अब तक इन मुलाकातों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन विपक्ष इन तस्वीरों और बैठकों को लेकर लगातार हमलावर बना हुआ है।





