मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी की ‘पीडीए पाठशाला’ पर जमकर हमला बोला। मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण के मौके पर उन्होंने कहा कि सपा ने बच्चों को ग से गणपति नहीं, ग से गधा पढ़ाया और अब वही सोच पीडीए पाठशाला में दिख रही है, जहां अ से अनार नहीं, अ से अखिलेश और डी से डिंपल सिखाया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि सपा की इसी गधे वाली शिक्षा नीति की वजह से उनकी सोच और बुद्धि भी गधों जैसी हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से जब बच्चों को संस्कारों से जोड़ने वाली शिक्षा दी जा रही थी, तब सपा ने विरोध किया। कल्याण सिंह की सरकार में ‘ग से गणेश’ पढ़ाने पर भी सपा ने आपत्ति जताई थी और ‘ग से गधा’ पर अड़ गई थी।
भारतीय जनता पार्टी ने बच्चों को संस्कारों के साथ जोड़कर ‘ग से गणेश’ पढ़ाया…
समाजवादी पार्टी ने ‘ग से गधा’ पढ़ाने का कार्य किया…
आज PDA के नाम पर ये क्या पढ़ा रहे हैं… pic.twitter.com/fuSfPpZhg3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2025
राजनीति के केंद्र बनते जा रहे हैं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए अटल आवासीय स्कूल जैसे मॉडल खड़े कर रही है, वहीं सपा स्कूलों को अपनी राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के समय शिक्षा का मतलब था भाई-भतीजावाद, माफिया राज और नकल। उन्होंने कहा,
“2017 से पहले यूपी के नौजवान पहचान के संकट से जूझते थे। आज यूपी के नाम पर गर्व होता है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के बाद अब वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की दिशा में काम हो रहा है।”
समाजवादी मॉडल की तुलना
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरादाबाद समेत 18 जिलों में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर वाले अटल आवासीय स्कूल खड़े हुए हैं। यहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रहने, खाने और संस्कारों की पूरी व्यवस्था दी जा रही है।
“एक समय था जब स्कूल तो थे, मगर शिक्षक नहीं। कहीं शिक्षक थे, तो बच्चे नहीं। कारण ये कि किसी को भरोसा नहीं था कि पढ़ाई भी होगी। सपा का फॉर्मूला था नकल जन्मसिद्ध अधिकार है।”
1.36 लाख स्कूलों को बनाया स्मार्ट
सीएम योगी ने कहा कि जब 2017 में सत्ता में आए, तो प्रदेश में 1.54 लाख स्कूल जर्जर हालत में थे। बीते आठ सालों में 1.36 लाख विद्यालयों को ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत स्मार्ट बनाया गया। जो स्कूल अब भी बचे हैं, उनमें सुविधाएं पहुंचाने का काम लगातार जारी है। उन्होंने दावा किया कि शिक्षा के मामले में जो उत्तर प्रदेश कभी देशभर में 20वें स्थान पर था, वह अब टॉप 3-5 राज्यों में शुमार है। मगर सपा को यह सब नहीं दिखता। उन्हें बस ग से गधा और अ से अखिलेश पढ़ाने की चिंता है।





