उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी भी दी। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कांवड़ यात्रा में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ यात्रा खत्म होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा,
“हरिद्वार से गंगाजल लाने वालों का मैं स्वागत करता हूं। कांवड़ यात्रा में युवा हैं, बच्चे हैं, सब आस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इनका अभिनंदन होना चाहिए।”
बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने में सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, लेकिन कुछ तत्व इस भक्ति भाव को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
“सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर कुछ लोग उपद्रव की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे तत्वों को बेनकाब किया जाएगा। जो शिवभक्त हैं, उनसे अनुरोध है कि रास्ते और नदियों को गंदा न करें। अगर कोई आपकी कांवड़ को नुकसान पहुंचाए, तो खुद कार्रवाई न करें, बल्कि पुलिस को सूचित करें।”
यात्रा खत्म होते ही होगी सख्त कार्रवाई
सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन के पास सभी उपद्रवियों के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज हैं। सीएम ने आगे कहा कि कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होगी। उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाएंगे और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
तीन कांवड़िए गिरफ्तार
उधर, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट को लेकर हुए विवाद में सीआरपीएफ जवान पर हमला करने के मामले में तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी के अनुसार, जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर ड्यूटी पर जा रहा था। उसी ट्रेन के टिकट को लेकर उसका कांवड़ियों से विवाद हो गया। झगड़े के दौरान कांवड़ियों ने जवान पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।





