MP Breaking News
Tue, Dec 9, 2025

देहरादून क्रिएटर्स मीट में बोले CM धामी- ‘इन्फ्लुएंसर अब सोशल चेंज मेकर्स’, उत्तराखंड की नई सोशल मीडिया नीति का किया ऐलान

Written by:Ankita Chourdia
देहरादून में आयोजित 'उत्तराखंड क्रिएटर्स मीट 2025' में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को 'सोशल चेंज मेकर' बताया। उन्होंने क्रिएटर्स से भ्रामक खबरों से बचने और राज्य के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की, साथ ही अगले साल तक नई सोशल मीडिया नीति लाने की घोषणा भी की।
देहरादून क्रिएटर्स मीट में बोले CM धामी- ‘इन्फ्लुएंसर अब सोशल चेंज मेकर्स’, उत्तराखंड की नई सोशल मीडिया नीति का किया ऐलान

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित “उत्तराखंड क्रिएटर्स मीट–2025” में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए उन्हें ‘सोशल चेंज मेकर्स’ की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में क्रिएटर्स की भूमिका सिर्फ कंटेंट बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सामाजिक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष तक राज्य की नई सोशल मीडिया नीति लागू करने का भी ऐलान किया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़े कंटेंट क्रिएटर्स, डिजिटल उद्यमी और व्लॉगर्स शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इसे “युवा सोच और डिजिटल ऊर्जा का संगम” बताते हुए कई क्रिएटर्स से सीधा संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिए।

सरकार और जनता के बीच मजबूत सेतु

सीएम धामी ने कहा कि सोशल मीडिया आज सूचना और जनभागीदारी का सबसे सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी ‘डिजिटल उत्तराखंड’ के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री ने बताया, “पहले शिकायतों के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब एक ट्वीट या संदेश से तत्काल सुनवाई और समाधान संभव हो पाया है। सोशल मीडिया ने सरकार और जनता के बीच एक मजबूत सेतु का काम किया है।”

भ्रामक खबरों और नेगेटिव कंटेंट पर चेतावनी

सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने क्रिएटर्स से जिम्मेदारी से काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग व्यूज और फॉलोअर्स की होड़ में समाज और प्रदेश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला कंटेंट बनाते हैं। सीएम धामी ने कहा, “प्रसिद्धि की इस दौड़ में नैतिक जिम्मेदारी और सामाजिक कर्तव्य को नहीं भूलना चाहिए।” उन्होंने क्रिएटर्स से आग्रह किया कि वे किसी भी भ्रामक सामग्री को पोस्ट करने से पहले उसका फैक्ट-चेक जरूर करें और सच को जनता तक पहुंचाएं।

विकास, भ्रष्टाचार और महिला सशक्तीकरण पर संवाद

कार्यक्रम के दौरान क्रिएटर्स के सवालों का जवाब देते हुए सीएम धामी ने राज्य के विकास का खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि राज्य की GSDP को दोगुना करने का लक्ष्य पूरा हो चुका है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से अब तक 3.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू साइन हुए हैं, जिनमें से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है।

भ्रष्टाचार पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का जिक्र किया।

“राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। अब तक 200 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है और यह लड़ाई आगे भी पूरी दृढ़ता से जारी रहेगी।” — पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

महिला सशक्तीकरण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति स्थानीय उत्पादों और स्वरोजगार के क्षेत्र में पूरे देश के लिए एक मिसाल पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं की उद्यमशीलता को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।

नई सोशल मीडिया नीति और क्रिएटर्स की भूमिका

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले वर्ष तक उत्तराखंड सरकार की नई सोशल मीडिया नीति लागू कर दी जाएगी। इस नीति का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रिएटर्स को बेहतर अवसर प्रदान करना होगा। उन्होंने क्रिएटर्स से उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स की जागरूकता शासन-प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाने में सहायक हो सकती है।