MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

सीएम धामी ने ‘जनता मिलन’ में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को फीडबैक सिस्टम मजबूत करने के दिए निर्देश

Written by:Banshika Sharma
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'जनता मिलन' कार्यक्रम में प्रदेशभर के लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण और एक मजबूत फीडबैक व्यवस्था बनाने के सख्त निर्देश दिए।
सीएम धामी ने ‘जनता मिलन’ में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को फीडबैक सिस्टम मजबूत करने के दिए निर्देश

देहरादून: राज्य स्थापना के 25 वें समारोहों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसंवाद बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में ‘जनता मिलन’ कार्यक्रम आयोजित किया, जहां प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन शिकायतों पर न केवल तत्काल कार्रवाई हो, बल्कि समाधान के बाद लोगों से फीडबैक भी लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर का उपयोग प्रशासन को जनता के और करीब ले जाने के लिए किया जाना चाहिए।

अधिकारियों को सख्त निर्देश

सीएम धामी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य जन समस्याओं का टाइम बाउंड और सेटिस्फेक्टरी समाधान करना है। इसके लिए सभी विभागों को पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा।

“जन समस्याओं का क्विक डिस्पोजल किया जाए और ग्रीवेंस रिड्रेसल की प्रक्रिया को और  सरल, पारदर्शी व तकनीकी माध्यमों से ऐसीसिबल बनाया जाए।” — पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

उन्होंने अधिकारियों को जन अपेक्षाओं के अनुरूप एक्टिव और सेंसटिव बिहेवियर अपनाने की हिदायत दी, ताकि सरकारी तंत्र के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत हो।

रजत जयंती वर्ष और जनसंवाद

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का रजत जयंती वर्ष केवल उत्सव का नहीं, बल्कि जनभागीदारी और संवाद का भी अवसर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस दौरान जनता से प्राप्त होने वाले सुझावों और मांगों को नीति निर्माण प्रक्रिया बनाया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि विकास योजनाओं का सीधा लाभ राज्य के हर नागरिक तक जल्दी और प्रभावी ढंग से पहुंचे। उन्होंने जनता से भी राज्यहित में रचनात्मक सुझाव देने और जनसेवा के प्रयासों में सहभागी बनने का आह्वान किया।