उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित होटल एमरॉल्ड ग्रैण्ड में ’47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025′ का विधिवत शुभारंभ किया। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर के संचार विशेषज्ञ और जनसंपर्क पेशेवर हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आज के दौर में जनसंपर्क (PR) केवल सूचना देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त स्तंभ बन चुका है।
सम्मेलन की थीम ‘विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी’ रखी गई है। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन के बाद वहां आयोजित फोटो प्रदर्शनी और स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया।
डिजिटल दौर में भरोसेमंद संवाद की चुनौती
अपने संबोधन में सीएम धामी ने डिजिटल युग की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सूचनाओं की बाढ़ है, लेकिन इसके साथ ही गलत सूचना (Fake News) और मिसइन्फॉर्मेशन का खतरा भी बढ़ा है। ऐसे में पीआर प्रोफेशनल्स की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
“आज के समय में सरकार और जनता के बीच सही, समयबद्ध और भरोसेमंद संवाद स्थापित करना सबसे बड़ी आवश्यकता है। उत्तराखंड जैसे राज्य में, जो प्राकृतिक आपदाओं और सामरिक दृष्टि से संवेदनशील है, वहां संवाद केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि विश्वास का आधार है।” — पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
उन्होंने जोर देकर कहा कि आपदा प्रबंधन से लेकर पर्यटन और धार्मिक यात्राओं तक, एक मजबूत पीआर सिस्टम की जरूरत है। यह सिस्टम ऐसा होना चाहिए जो आदेश देने के बजाय जनता के साथ साझेदारी और विश्वास का रिश्ता बनाए।
उत्तराखंड की आर्थिक प्रगति और विजन 2047
राज्य की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार लगभग 3.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा, प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि और बेरोजगारी दर में ऐतिहासिक कमी दर्ज की गई है।
सीएम ने कहा कि ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना, दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे और रोपवे प्रोजेक्ट्स जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य राज्य की तस्वीर बदल रहे हैं। साथ ही, ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के जरिए आए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में भी सरकार को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ और ‘एक जनपद–दो उत्पाद’ जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया जो स्थानीय आजीविका को मजबूत कर रही हैं।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी सम्मानित
इस राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के अपर सचिव और सूचना महानिदेशक (DG Information) बंशीधर तिवारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पीआरएसआई ने उन्हें सुशासन (Good Governance) में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान राज्य सरकार के पारदर्शी और प्रभावी संचार तंत्र को रेखांकित करता है।

तीन दिन तक चलेगा मंथन
देहरादून में 13 से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में मीडिया, तकनीक, एआई (AI), साइबर क्राइम और अंतरराष्ट्रीय जनसंपर्क जैसे गंभीर विषयों पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन में रूस से आए प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति इसे एक अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दे रही है।





