Uttarkhand Homegaurds Allowances hike : नए साल से पहले उत्तराखंड के होमगार्ड्स जवानों को बड़ा तोहफा मिला है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अंतरजनपदीय ड्यूटी में तैनात होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के भत्तों में इजाफा किया है।अंतर जनपदीय ड्यूटी में मिलने वाले भोजन भत्ते को 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण भत्ते को भी 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये किया गया है। राज्य में महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा। 9000 फीट से ऊपर तैनाती पर पुलिस व NDRF की तर्ज पर 200 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
होमगार्ड जवानों के भत्तों में इजाफा
- सोमवार को उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका 2025 और विभागीय कैलेंडर 2026 का विमोचन किया और तीन बड़ी घोषणाएं भी की। इसमें होमगार्ड को वर्दी भत्ता देने, भोजन भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता बढ़ाना शामिल है।
- सीएम ने कहा कि होमगार्ड्स जवानों को वर्दी भत्ता अनुमन्य किया जाएगा । अंतरजनपदीय ड्यूटी में तैनात होमगार्ड्स स्वयंसेवकों का भोजनभत्ता ₹100 से बढ़ाकर ₹150 किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों को मिलने वाले प्रशिक्षण भत्ते को भी ₹50 से बढ़ाकर ₹140/दिन किया जाएगा।
मिलेगी एकस्ट्रा कैजुअल लीव
- सीएम ने होमगार्ड जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश और महिला होमगार्ड को मैटरनिटी लीव देने का भी ऐलान किया। इसके अलावा 9000 फीट से ऊपर तैनाती पर पुलिस व NDRF की तर्ज पर 200 प्रोत्साहन राशि और SDRF ट्रेनिंग प्राप्त होमगार्ड को ₹100 अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा।
- सीएम ने कहा है कि होमगार्ड जवानों की सुविधाएं आगे भी बढ़ाई जाएंगी।इस मौके पर दिवंगत होमगार्ड देवेंद्र सिंह की आश्रित पत्नी पूजा सिंह और धीरज कुमार की आश्रित पत्नी मंजू देवी को दो-दो लाख रुपये के चेक के साथ सेवा से अलग हो चुके होमगार्ड मुकेश कुमार, कंपनी कमांडर चतर सिंह और रोशन लाल को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।
जल्द संविदाकर्मी भी होंगे नियमित
बता दे कि हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने दैनिक वेतन, कार्यप्रभारित, संविदा, नियत वेतन, अंशकालिक और तदर्थ रूप में नियुक्त कर्मचारियों के लिए विनियमितीकरण संशोधन नियमावली 2025 की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत निरंतर 10 साल सेवा वाले कार्मिक नियमित किए जाएंगे। इसमें चार दिसंबर 2018 तक कम से कम 10 वर्ष की निरन्तर सेवा उस पद या समकक्ष पद पर पूर्ण करने वालों को लाभ मिलेगा। पूर्व की नियमावली में यह अवधि पांच वर्ष थी, जिसे बढ़ाकर 10 वर्ष किया गया है।





