MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

उत्तराखंड में ‘मॉनसून का रौद्र रूप’! देहरादून, टिहरी, पौड़ी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग की ‘घातक’ चेतावनी

Written by:Deepak Kumar
Published:
देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहा। मौसम विभाग ने तेज बारिश, गरज-चमक, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। देहरादून, टिहरी और पौड़ी में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
उत्तराखंड में ‘मॉनसून का रौद्र रूप’! देहरादून, टिहरी, पौड़ी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग की ‘घातक’ चेतावनी

मंगलवार को देहरादून सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिनभर बादलों की आवाजाही और धूप के बीच आंख मिचौली देखने को मिली। सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा था। दोपहर के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन मौसम में ठहराव नहीं रहा। पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें दर्ज की गईं, जबकि मैदानों में उमस बनी रही।

आज हो सकती है तीव्र बारिश

मौसम विभाग ने आज (बुधवार) के लिए देहरादून में तीव्र बारिश की आशंका जताई है। विभाग के अनुसार, राज्य के पर्वतीय जिलों के अनेक स्थानों और मैदानी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज-चमक और बौछारें पड़ने की संभावना है। यह स्थिति दिनभर बनी रह सकती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

तीन जिलों के लिए विशेष चेतावनी

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के लिए विशेष मौसम चेतावनी जारी की है। विभाग ने चेताया है कि इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जिसके साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के संकेत भी दिए गए हैं।

प्रमुख शहरों का तापमान

राज्य के प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा – देहरादून में 31 और 22.9 डिग्री सेल्सियस, यूएसनगर में 35.4 और 25.4 डिग्री, मुक्तेश्वर में 21.5 और 14.9 डिग्री, जबकि नई टिहरी में 23.2 और 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन उमस अब भी बनी हुई है।

अन्य जिलों में भी सक्रिय रहेगा मानसून

राज्य के अन्य जिलों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ तीव्र से अति तीव्र वर्षा और तेज हवाओं की आशंका जताई है। मंगलवार को हालांकि कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज नहीं की गई, लेकिन शाम को एक बार फिर बादल छा गए। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है।