MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

मछलियों पर नहीं अब मगरमच्छ पर होगी कार्रवाई… CM धामी ने ऐसा क्यों कहा?

Written by:Neha Sharma
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा है कि कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि इस बार “अगर सजगता नहीं बरती गई तो कार्रवाई अब मछलियों पर नहीं, मगरमच्छ पर होगी।”
मछलियों पर नहीं अब मगरमच्छ पर होगी कार्रवाई… CM धामी ने ऐसा क्यों कहा?

cm pushkar dhami

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा है कि कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि इस बार “अगर सजगता नहीं बरती गई तो कार्रवाई अब मछलियों पर नहीं, मगरमच्छ पर होगी।” सीएम धामी ने भले ही घाटों का सीधा उल्लेख नहीं किया, लेकिन नए घाटों के निर्माण में मिली शिकायतों का जिक्र करते हुए अधिकारियों को सख्त संदेश दिया कि जो लापरवाही करेगा, वह खुद तय कर ले कि उसे कहां जाना है।

लापरवाही पर सीएम धामी ने दी सख्त चेतावनी

सीएम धामी शुक्रवार को राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेशभर के प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुंभ मेले से जुड़ी हर परियोजना में गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि “कोई भी निर्माण कार्य चाहे घाटों का हो या सड़क का, उसमें कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की आस्था और राज्य की प्रतिष्ठा से जुड़े इस आयोजन में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुंभ मेले को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा हो और हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की प्राथमिकता सिर्फ काम पूरा करना नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना है।

हरिद्वार में रोपवे सेवा पर कही ये बात

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने हरिद्वार में रोपवे सेवा शुरू करने को लेकर चल रहे असमंजस पर भी विराम लगाया। उन्होंने बताया कि मां मनसा देवी मंदिर से मां चंडी देवी मंदिर तक रोपवे सेवा का खाका तैयार कर लिया गया है और इसका संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना वर्षों से लंबित थी, लेकिन अब इसे प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिल सके।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य की जनता को विकास के हर पहलू का लाभ मिले, यही उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने दोहराया कि उत्तराखंड के 25 वर्षों की यात्रा अब नई ऊर्जा और पारदर्शिता के साथ अगले चरण में प्रवेश कर रही है।