MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

राज्य स्थापना दिवस पर प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन, सीएम धामी बोले – प्रवासी हमारे सच्चे ब्रांड एंबेसडर

Written by:Neha Sharma
राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर देहरादून में मंगलवार को प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश-विदेश से आए प्रवासी उत्तराखंडवासियों से संवाद किया।
राज्य स्थापना दिवस पर प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन, सीएम धामी बोले – प्रवासी हमारे सच्चे ब्रांड एंबेसडर

राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर देहरादून में मंगलवार को प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश-विदेश से आए प्रवासी उत्तराखंडवासियों से संवाद किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों और विदेशों में बसे उत्तराखंडी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य और प्रवासी समुदाय के बीच जुड़ाव को मजबूत करना और प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना रहा।

प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन की शुरुआत

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी राज्य के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं, जो देश-विदेश में अपने परिश्रम, प्रतिभा और संस्कारों से उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी अब केवल अपने मूल स्थान से भावनात्मक रूप से ही नहीं जुड़े हैं, बल्कि प्रदेश के विकास में सक्रिय रूप से योगदान भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर वर्ष प्रवासी उत्तराखंडवासियों को सम्मानित करती है, जिससे उनमें अपने गृह राज्य के प्रति जुड़ाव और जिम्मेदारी की भावना और मजबूत हुई है।

कार्यक्रम के दौरान प्रवासी उत्तराखंडवासियों ने मुख्यमंत्री धामी की नीतियों और विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निवेश को बढ़ावा देने, युवाओं को अवसर देने और पलायन रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों से प्रदेश की छवि मजबूत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर प्रवासी अपने अनुभव और संसाधनों से उत्तराखंड की प्रगति में भागीदार बने।

धामी ने बताया प्रवासियों का महत्व

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रवासियों के सहयोग से कई गांवों को गोद लिया गया है, जहां वे शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास में मदद कर रहे हैं। इसके अलावा, प्रवासी भाई-बहन राज्य के युवाओं को स्टार्टअप्स, उद्यमिता और रोजगार के नए अवसरों में मार्गदर्शन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी पहलों को संस्थागत रूप देने की दिशा में भी काम कर रही है ताकि राज्य और प्रवासी समुदाय के बीच एक स्थायी सहयोग तंत्र विकसित हो सके।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड में “रिवर्स पलायन” यानी गांवों की ओर लौटने की प्रेरणादायक कहानियां सामने आ रही हैं, जो राज्य के उज्ज्वल भविष्य की झलक देती हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडवासी जिस समर्पण और लगन से राज्य के विकास में योगदान दे रहे हैं, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत है