MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

उत्तराखंड का मौसम 24 जुलाई 2025: नैनीताल और बागेश्वर में येलो अलर्ट, बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात

Written by:Deepak Kumar
Published:
उत्तराखंड में 24 जुलाई को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नैनीताल और बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी है। मूसलाधार बारिश से पांच ग्रामीण मार्ग बंद हो गए। आज हो रहे पंचायत चुनाव में बारिश मुश्किलें बढ़ा सकती है। चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है।
उत्तराखंड का मौसम 24 जुलाई 2025: नैनीताल और बागेश्वर में येलो अलर्ट, बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात

उत्तराखंड में मौसम फिर से करवट ले चुका है। बुधवार से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक रुक-रुक कर बारिश हो रही है। देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर के समय करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इस मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। चौराहे और निचले इलाके पानी में डूब गए। वहीं, नदी-नाले उफान पर हैं जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

कुमाऊं क्षेत्र में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। नैनीताल, बागेश्वर और आसपास के पर्वतीय इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल में बुधवार की मूसलाधार बारिश से पांच ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी जगह-जगह बारिश के कारण बाधाएं आई हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत चुनाव पर असर

आज उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। ऐसे में बारिश मतदान प्रतिशत पर असर डाल सकती है। ग्रामीण इलाकों में जहां सड़कों पर कीचड़ और पानी भर गया है, वहीं कई मार्ग बंद होने से लोग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रशासन ने मतदान को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।

मौसम की अगली चाल

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। देहरादून में दिनभर आंशिक बादल रहेंगे और शाम के समय फिर से बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।